अगर आपकी छाती पर भी अनचाही चर्बी जमा हो गई है और आपने टी-शर्ट पहनना छोड़ दिया है, तो अब चिंता छोड़िए. ‘मैन बूब्स’ यानी पुरुषों की छाती पर चर्बी का जमना न केवल लुक खराब करता है, बल्कि आत्मविश्वास को भी बुरी तरह प्रभावित करता है. विशेषज्ञों के अनुसार, हार्मोनल असंतुलन, खराब डाइट, शराब का सेवन और शारीरिक सक्रियता की कमी इसके पीछे के बड़े कारण हैं.
हालांकि, अच्छी बात ये है कि सही एक्सरसाइज और डाइट से इसे कम किया जा सकता है. आज हम आपको बता रहे हैं 5 ऐसी असरदार एक्सरसाइज के बारे में जो मैन बूब्स को तेजी से घटाने में मदद करेंगी.
1. पुश-अप्सपुश-अप्स सीने की मसल्स को टोन करने की सबसे बेसिक और प्रभावी एक्सरसाइज है. रोजाना 3 सेट में 15-20 पुश-अप्स करें. इससे चेस्ट, कंधे और ट्राइसेप्स मजबूत होते हैं और चर्बी धीरे-धीरे कम होती है.
2. बेंच प्रेसजिम जाने वालों के लिए बेंच प्रेस एक अच्छा ऑप्शन है. फ्लैट, इनक्लाइन और डिक्लाइन बेंच प्रेस से चेस्ट की अलग-अलग मसल्स टारगेट होती हैं. यह मसल्स को शेप देने और चर्बी घटाने में मदद करता है.
3. डंबल फ्लायडम्बल फ्लाय चेस्ट मसल्स को स्ट्रेच और टोन करता है. इससे छाती पर जमी चर्बी कम होती है और मसल्स डेफिनेशन बेहतर होती है. इसे बेंच पर लेटकर दोनों हाथों में डम्बल लेकर धीरे-धीरे फैलाएं और वापस जोड़ें.
4. कार्डियो एक्सरसाइजसिर्फ मसल्स वर्कआउट से बात नहीं बनेगी. रनिंग, साइकलिंग, बर्पीज और जंपिंग जैक्स जैसी कार्डियो एक्सरसाइज फैट बर्न करने में कारगर हैं. हफ्ते में कम से कम 4 दिन 30 मिनट का कार्डियो जरूर करें.
5. प्लैंक टू पुश-अपयह एक कंपाउंड मूवमेंट है, जो चेस्ट के साथ-साथ कोर और आर्म्स को भी टारगेट करता है. यह फैट बर्निंग और मसल्स टोनिंग दोनों में मदद करता है.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.