Sports

fast bowling sensation mayank yadav joined lsg camp ahead of rajasthan royals match | IPL में आया 156.7 kmph की रफ्तार से गिल्लियां उड़ाने वाला गेंदबाज, अब बल्लेबाजों का होगा असली टेस्ट!



Mayank Yadav joined LSG: आईपीएल 2025 के बीच एक टीम के लिए अच्छी खबर आई है. 156.7 KMPH रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले एक खतरनाक भारतीय बॉलर इस टीम से जुड़ गया है और संभावित राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपना सीजन का पहला मुकाबल खेलने के लिए तैयार है. दरअसल, लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को बड़ी राहत मिली है, क्योंकि तेज गेंदबाज मयंक यादव टीम में वापसी कर चुके हैं. पूरी उम्मीद है कि वह राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ होने वाले टीम के अगले मैच में खेलते नजर आएंगे.
चोट के चलते थे बाहर
लखनऊ सुपर जायंट्स ने मयंक की वापसी की जानकारी एक खास वीडियो के जरिए अपने सोशल मीडिया पर दी और कैप्शन में लिखा, ‘मयंक यादव लौट आए हैं.’ मयंक को पीठ में चोट लगी थी, जिसकी वजह से वह बाहर थे. इस सीजन की शुरुआत में उनकी वापसी लगभग तय थी, लेकिन अचानक पैर की उंगली में उन्हें फिर से चोट लग गई. इस चोट में इंफेक्शन हो गया और उनकी वापसी और टल गई.
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) April 16, 2025
भारत के लिए कर चुके डेब्यू
मयंक पिछले साल बांग्लादेश के खिलाफ तीन T20 इंटरनेशनल मैच खेलकर टीम इंडिया में शामिल हुए थे. इसके बाद वह पूरे घरेलू सीजन से बाहर रहे और बेंगलुरु में बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में इलाज और ट्रेनिंग करते रहे. लखनऊ सुपर जायंट्स के कोच जस्टिन लैंगर पहले ही मयंक की वापसी को लेकर उत्साहित थे. उन्होंने कहा था, ‘मयंक अब दौड़ने और गेंदबाजी करने लगे हैं, जो कि भारतीय क्रिकेट और आईपीएल दोनों के लिए बहुत अच्छी बात है. मैंने एनसीए में उनकी गेंदबाजी का वीडियो देखा, जिसमें वह लगभग 90 से 95 प्रतिशत फिट नजर आ रहे थे.’
लगातार तूफानी रफ्तार से बॉलिंग कर सबको चौंकाया
पिछले सीजन में मयंक ने अपनी तेज रफ्तार और विकेट लेने की क्षमता से सबको चौंका दिया था. वह लगातार 150 किलोमीटर प्रति घंटा से तेज गेंद फेंक रहे थे. उन्होंने LSG के लिए सिर्फ चार मैच खेले थे, लेकिन फिर भी उन्हें बड़े खिलाड़ियों के साथ रिटेन किया गया था. इस सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मैच में मयंक यादव ने एक गेंद तो 156.7 kmph की स्पीड से फेंकी थी, जो सीजन की सबसे तेज गेंद बनी. उनकी यह बॉलिंग स्पीड देख हर कोई हैरान था.
LSG को मिलेगी बड़ी राहत
LSG की गेंदबाजी इस सीजन की शुरुआत से ही कई चोटों की वजह से कमजोर रही है. मयंक, मोहसिन खान, आवेश खान और आकाशदीप सभी शुरू में चोटिल थे. ऐसे में टीम ने अनुभवी शार्दुल ठाकुर को शामिल किया, जो टीम के लिए फायदेमंद साबित हुए. बाद में आवेश और आकाश दीप भी टीम से जुड़ गए और उन्होंने क्रमश 5 और 3 मैच खेले. इन मुश्किल हालात के बावजूद LSG ने अब तक 7 में से 4 मैच जीतकर अंक तालिका में 5वां स्थान बना रखा है. उनका अगला मुकाबला जयपुर में राजस्थान रॉयल्स से होगा. मयंक यादव का टीम से जुड़ना उनके लिए बड़ी राहत है.



Source link

You Missed

White House fires back at South Africa over G20 handover ceremony dispute
WorldnewsNov 23, 2025

व्हाइट हाउस ने जी20 हैंडओवर समारोह विवाद पर दक्षिण अफ्रीका के प्रति प्रतिक्रिया दी

जोहान्सबर्ग: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जोहान्सबर्ग में आयोजित G20 नेताओं के सम्मेलन में अपनी उपस्थिति से इनकार…

authorimg
Uttar PradeshNov 23, 2025

जिलाधिकारी ने किया SIR अभियान का सघन निरीक्षण, समयबद्ध और निष्पक्ष पुनरीक्षण के दिए निर्देश।

उत्तर प्रदेश में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया लगातार आगे बढ़ रही है. इसी क्रम में चंदौली जिले…

Scroll to Top