Sports

Fast bowler Deepak Chahar may take replace Avesh Khan in team india for asia cup | दीपक चाहर की वापसी से दांव पर आया इस खिलाड़ी का करियर, अब पूरी सीरीज बैठना पड़ेगा बाहर



Deepak Chahar vs Zimbabwe: भारतीय क्रिकेट टीम और जिम्बाब्वे के 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 18 अगस्त से हो चुका है. इस सीरीज के साथ ही टीम इंडिया में तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) की भी वापसी हो गई है. दीपक चाहर हैमस्ट्रिंग इंजरी और फिर बैक इंजरी के चलते फरवरी के बाद अब पहली बार टीम इंडिया के लिए खेले हैं. उन्होंने सीरीज के पहले ही मैच में दमदार प्रदर्शन कर एक साथी के लिए प्लेइंग 11 के दरवाजे लगभग खत्म कर दिए हैं. 
इस खिलाड़ी की टीम में बढ़ी टेशन
जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले गए पहले वनडे में दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने अपनी घातक गेंदबाजी से सभी का दिल जीत लिया. उन्होंने 6 महीने बाद टीम में वापसी करते हुए धमाकेदार खेल दिखाया. दीपक चाहर ने पहले मैच में 7 ओवर गेंदबाज करते हुए 27 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. उनके इस प्रदर्शन के बाद युवा तेज गेंदबाज आवेश खान (Avesh Khan) के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं. वह पहले मैच में प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बन सके थे और अब आने वाले मैचों में भी उनका खेलना मुश्किल दिखाई दे रहा है. 
एशिया कप में भी छीन सकते हैं जगह
आवेश खान (Avesh Khan) को एशिया कप 2022 के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया है. वहीं दीपक चाहर (Deepak Chahar) को एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के लिए भी टीम इंडिया में स्टैंडबाय के तौर पर रखा गया है. आपको बता दें कि अभी भी टीम के स्क्वाड में बदलाव किए जा सकते हैं, ऐसे में दीपक चाहर (Deepak Chahar) आने वाले मैचों में भी इस खेल को जारी रखते हैं तो वह एशिया कप में भी आवेश खान (Avesh Khan) की जगह छीन सकते हैं. 
दीपक चाहर के पास ज्यादा अनुभव 
एशिया कप 2022 में जसप्रीत बुमराह जैसा अनुभवी तेज गेंदबाज टीम इंडिया का हिस्सा नहीं है, ऐसे में दीपक चाहर (Deepak Chahar) का अनुभव टीम को काफी काम आ सकता है. आवेश खान (Avesh Khan) को अभी तक टीम इंडिया के लिए 13 टी20 मैच खेलने का मौका मिला है, जिसमें उन्होंने 8.68 की इकॉनमी से रन देते हुए 11 विकेट ही हासिल किए हैं.वहीं दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने टीम इंडिया के लिए अभी तक 20 टी20 मैचों में 26 विकेट चटकाए हैं. दीपक चाहर भारत के लिए 8 वनडे मैच भी खेल चुके हैं. 
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link

You Missed

Uttarakhand Assembly’s special session on 25-year journey adjourned amid heated exchanges
Top StoriesNov 5, 2025

उत्तराखंड विधानसभा की विशेष सत्र में 25 साल की यात्रा पर चर्चा के दौरान हुई गर्मागर्म बहस के बीच समाप्त हुआ।

उत्तराखंड विधानसभा की विशेष बैठक, जिसमें राज्य के 25 वर्षों के विकास यात्रा और भविष्य के रोडमैप पर…

Rahul's claims on vote manipulation in Haryana unfounded: ECI officials
Top StoriesNov 5, 2025

हरियाणा में वोटों के दुरुपयोग के आरोपों को राहुल के दावों का कोई आधार नहीं: चुनाव आयोग के अधिकारी

नई दिल्ली: राहुल गांधी के मतदान प्रबंधन के आरोप को “अनुमानित” बताया गया है, क्योंकि हरियाणा में मतदाता…

Scroll to Top