Uttar Pradesh

फास्‍टफूड स्‍टॉल में खर्च नहीं होते थे पूरे, ऐसा किया काम, जिसमें 15 हजार तक होने लगी कमाई, पुलिस ने खोला राज



गाजियाबाद. सौरभ 12वीं पास था, पहले सेल्‍स बना, लेकिन इसमें उसे न तो संतुष्टि मिल रही थी और न ही खर्च पूरे हो रहे थे. इसके बाद फास्‍ट फूड का स्‍टॉल लगाया, इसमें कमाई बढ़ी, लेकिन उसके खर्च भी बढ़ते गए. आय बढ़ाने के लिए उसने नए काम की तलाश की. और फिर उसने ऐसा काम शुरू किया,जिसमें बगैर मेहनत के 10 से 15 हजार रुपये की कमाई होने लगी. लेकिन यह कमाई ज्‍यादा दिन नहीं चली और पुलिस ने पूरा राज खोल दिया.

उत्‍तर प्रदेश पुलिस एडीसीपी क्राइम गाजियाबाद सच्चिदानंद के अनुसार आरोपी सौरभ पूर्व में वह विजयनगर में एक इलेक्ट्रिक स्कूटी के शोरूम में सैल्‍समैन था, लेकिन खर्च पूरे नहीं होने से उसने फास्टफूड का स्टॉल लगाया. बहुत अच्छा मुनाफा नहीं हुआ तो गांव अलीगढ़ चला गया. यहां उसकी मुलाकात गांव के ही कालू उर्फ योगेश फौजदार से हुई. कालू अवैध पिस्टल व तमंचों की तस्करी का काम करता है. उसने इस धंधे से अच्छी आमदनी की बात सौरभ को बताई.

इस पर सौरभ कालू उर्फ योगेश से अवैध पिस्टल व तमंचे खरीदकर गाजियाबाद, नोएडा व दिल्ली एनसीआर में सप्लाई करने लगा. इस बीच उसकी मुलाकात केतन उर्फ हैप्पी यादव से हुई. चुनाव के समय इनकी मांग बढ़ गयी है, इससे भारी मुनाफा होने लगा. आरोपी योगेश 32 बोर पिस्टल 20 हजार रुपये में खरीदकर आगे 35 हजार बेचते थे, इसमें खूब कमाई होने लगी.

एडीसीपी क्राइम के अनुसार सूचना के आधार पर एनसीआर में अवैध हथियारों की सप्लाई करने वाले दो अंतर्राज्जीय असलहा तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से एक देशी पिस्टल व पांच तमंचे बरामद किए हैं. पकड़े गए आरोपी अलीगढ़ से असलहों की खेप लाकर गाजियाबाद, नोएडा समेत दिल्ली एनसीआर में सप्लाई करते थे.अभियुक्त शातिर किस्म के असलहा तस्कर हैं, इनके द्वारा पश्चिमी उत्तर प्रदेश,दिल्ली एनसीआर व आस-पास के क्षेत्रों में करीब 2 वर्ष से असलहों की तस्करी कर रहे थे.

.Tags: Ghaziabad News, Ghaziabad PoliceFIRST PUBLISHED : April 1, 2024, 09:25 IST



Source link

You Missed

UP man caught on video 'spitting' on rotis at wedding; jailed
Top StoriesNov 4, 2025

उत्तर प्रदेश के एक व्यक्ति का वीडियो वायरल हुआ जिसमें वे शादी के मौके पर रोटियों पर पानी फेंकते हुए दिखाई दे रहे हैं; जेल में डाल दिए गए

बुलंदशहर: यहां एक शादी में एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें एक व्यक्ति रोटियों पर छींक मारता हुआ दिखाई…

करौली में टाइगर अटैक और मुरैना में मगरमच्छ का शिकार, सीमावर्ती इलाकों में खौफ
Uttar PradeshNov 4, 2025

भारतीय रेलवे का बड़ा फैसला, छोटे शहरों को मिलेगा खास तोहफा, आप वाला भी इस लिस्ट में है क्या? – उत्तर प्रदेश समाचार

भारतीय रेलवे टियर 3 शहरों को शाही ट्रेन से जोड़ने की तैयारी में नई दिल्ली. भारतीय रेलवे ने…

Scroll to Top