Uttar Pradesh

Farrukhabad Villagers Earn Through Flexible Wood Craft, Famous for Generations

Last Updated:August 05, 2025, 21:27 ISTफर्रुखाबाद के कारीगरों की कारीगरी पीढ़ियों से चली आ रही एक अनमोल विरासत है, जो लचीली लकड़ियों से बनी डलियों के लिए जानी जाती है. अरहर, बहेड़ा और शहतूत जैसी मजबूत और लचीली लकड़ियों से हाथों की कलाकारी से बनी ये …और पढ़ेंसत्यम कटियार / फर्रुखाबाद: देशभर में फर्रुखाबाद के कारीगर अपनी अनोखी कारीगरी के लिए जाने जाते हैं. पीढ़ियों से चली आ रही इस परंपरा में ये लोग लचीली लकड़ियों से डलिया और घरेलू उपयोग की अन्य वस्तुएं बनाते हैं. हालांकि अब यह पुश्तैनी काम संकट में है.

ब्लॉक कमालगंज के रजीपुर समेत कई गांवों में कारीगर अरहर, बहेड़ा और शहतूत जैसी लचीली लकड़ियों से हाथ से बनी डलिया तैयार करते हैं. ये डलिया न केवल खेतों और घरों में उपयोग होती हैं, बल्कि कई जिलों में इनकी बिक्री भी होती है. कभी ये कारीगर अच्छी कमाई करते थे, लेकिन अब हालात बदल गए हैं.

बढ़ती लागत, घटती आमदनी
स्थानीय बाजार में अरहर की खेती घटने के कारण अब लकड़ी की उपलब्धता भी सीमित हो गई है. मजबूरन इन कारीगरों को मध्यप्रदेश, महोबा और बुंदेलखंड जैसे इलाकों से लकड़ी खरीदनी पड़ती है, जिससे ट्रांसपोर्ट का खर्च भी जुड़ जाता है. एक डलिया बनाने में करीब ₹50 की लागत आती है, लेकिन बाजार में इसे अधिकतम ₹75 तक ही बेचा जा सकता है. दुकानदार अमित बताते हैं कि अब महीने भर की कमाई मुश्किल से ₹3,000 से ₹5,000 के बीच रह गई है, जिससे गुजारा करना भी मुश्किल हो गया है.

बदलते दौर में घटती मांगप्लास्टिक की वस्तुओं की बढ़ती मांग ने भी इस व्यवसाय को प्रभावित किया है. पहले जहां अरहर की लकड़ी आसानी से मिल जाती थी, अब इसकी खेती कम हो गई है और जगह-जगह से लकड़ी लाना महंगा सौदा हो गया है. फिर भी, इन कारीगरों की मेहनत और लगन इस पारंपरिक कारीगरी को जिंदा रखने में जुटी है. यदि इन्हें सरकार या ‘एक जिला एक उत्पाद’ (ODOP) जैसी योजनाओं का पूरा लाभ मिले, तो यह कारीगरी एक बार फिर फर्रुखाबाद की पहचान बन सकती है.Location :Farrukhabad,Uttar PradeshFirst Published :August 05, 2025, 21:27 ISThomeuttar-pradeshलकड़ी से बुनते थे सपने, अब दो वक्त की रोटी भी मुश्किल, कारीगरों की पीड़ा

Source link

You Missed

Haryana to set up ATS after Faridabad university’s ‘links’ with Red Fort explosion surface
Top StoriesNov 22, 2025

हरियाणा फरीदाबाद विश्वविद्यालय के ‘संबंधों’ के सामने आने के बाद रेड फोर्ट विस्फोट में लिंक के बाद एटीएस की स्थापना करेगा

हाल ही में एक उच्च अधिकारी ने यह संकेत दिया है कि एटीएस का मुख्यालय पंचकुला या गुरुग्राम…

Judge in Google Ad Tech Case Seeks Quick Fix For Web Giant's Monopolies
Top StoriesNov 22, 2025

गूगल एड टेक मामले में जज वेब जायंट की मोनोपॉली के लिए जल्दी समाधान चाहता है

विर्जीनिया: अमेरिकी न्यायाधीश जो गूगल के विज्ञापन प्रौद्योगिकी व्यवसाय को तोड़ने के लिए आदेश देने पर विचार कर…

Scroll to Top