Uttar Pradesh

फर्रुखाबाद नर्सरी : पिटोनिया से लेकर गजेनिया तक, फूलों से गुलजार हुई फर्रुखाबाद की ये नर्सरी, जानें लोकेशन

फर्रुखाबाद में सर्दियों के मौसम में फूलों की खुशबू भरने के लिए कई प्रकार के फूलों की पौधें मिल रहे हैं। फर्रुखाबाद के आवास विकास में संचालित पौध नर्सरियों में इन दिनों सर्दी की शुरुआत के साथ कई किस्म के फूलों की बहार आई हुई है। यहां बेहद कम दामों पर पौधों की खरीदारी की जा सकती है।

नर्सरी के संचालक नन्हें लाल बताते हैं कि इस समय घरेलू बागवानी के शौकीन लोग गमलों-क्यारियों और इनडोर गार्डनिंग के लिए देसी-विदेशी फूलों की पौध खरीदने को आ रहे हैं। यहां मात्र 20 और 30 रुपये में गेंदा के फूलों का प्लांट मिल रहा है, वह भी कई रंगों के फूलों वाला। यहां इस मौसम के हजारों प्रकार के फल और फूलों वाले पौधे मिल जाएंगे। ये नर्सरी फर्रुखाबाद जिले के फतेहगढ़ आवास विकास के पास है।

जिले में कायमगंज मार्ग पर स्थित गांव पपड़ी, बरझाला, मीरपुर और आसपास के कई गांवों में संचालित नर्सरी के खेतों में सर्दी के सीजन में पहाड़ी क्षेत्रों के अनेक फल, फूल और शोभादार पौधे बिकने लगे हैं। गजेनिया, डेंथस, पैंजी, रेनूग्लस, लिलियम, प्रमूला, पिटोनियां, वरबीना, साल्विया, स्टाग, डाग फ्लावर, केलेंडूला, गुलदाउदी, बिगोनिया, स्लोसिया, हालैंड वैरायटी की ग्लेडियस, कैलालिली आ गए हैं। यहां कई रंगों में गेंदा और गुलाब भी मिल जाएगा।

पिटोनिया, क्रेसुला, कंफायर, एचबेरिया, फावरर्थिया सजावटी पौधे हैं। स्ट्राबेरी और चेरी जैसे फलदार पौधे भी मिल रहे हैं। यहां की नर्सरी से पौधे राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, बिहार तक जाते हैं।

यहां की नर्सरी में फलदार पौधे जैसे आम, अमरूद, अंगूर, अनार और टिंबर और शोभादार फूलों में गुलाब, चंपा, चमेली, गेंदा, एलोस्टोनिया, बोतल के पाम, वाटर पाम, फाइटस, कनेर मिल रहे हैं। छायादार वृक्षों में शीशम, नीम, पाकड़, नीम, बरगद, गोल्डमोहर, यूकेलिप्टस, गूलर, पापुलर आदि पौधे तैयार किए जाते हैं। इन सबकी तगड़ी डिमांड है।

यह नर्सरी फर्रुखाबाद जिले के लोगों के लिए एक अच्छा अवसर है कि वे अपने घरों और बगीचों में फूलों की खुशबू भर सकें।

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 3, 2025

जनसामान्य की राय: बेटियों ने रच दिया इतिहास, दीप्ति शर्मा ने तो…वुमन वर्ल्ड कप में भारत की जीत पर बोले मेरठ के युवा

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वूमेन वर्ल्ड कप 2025 में कमाल कर दिया है. उन्होंने साउथ अफ्रीका की…

Scroll to Top