Sports

fans went out of control to see hitman team india captain rohit sharma road jammed asia cup 2022 | रोहित की एक झलक के लिए लोगों ने जाम कर दी सड़क, भीड़ देख हिटमैन ने भी पकड़ लिया सिर



Rohit Sharma: क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों की लोकप्रियता मैदान के बाहर भी काफी होती है. फैंस अपने फेवरेट क्रिकेट खिलाड़ियों की एक झलक के लिए हदें पार कर देते हैं और जब बात टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की हो तो ये काफी आम है. रोहित की फैन फॉलोइंग पूरी दुनिया में ही बहुत ज्यादा है. रोहित का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें उनकी एक झलक को देखने के लिए लोगों की बड़ी भीड़ ने सड़क ही जाम कर दी. 
रोहित के लिए बड़ी दीवानगी
रोहित के लिए फैंस पागल हैं. उनकी एक झलक के लिए फैंस कैसा बवाल मचा सकते हैं वो एक वायरल वीडियो में देखने को मिल सकता है. दरअसल कप्तान रोहित का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जहां वो जैसे ही एक होटल के गेट से बाहर निकलते हैं तो लोग उन्हें घेर लेते हैं. भीड़ इतनी ज्यादा होती है कि हिटमैन उसे देखकर खुद भी अपना माथा पकड़ लेते हैं. लोग रोहित के कितने दीवाने हैं इस वीडियो में देखा जा सकता है. 
भीड़ ने जाम कर दी सड़क
रोहित को देखने के लिए होटल के बाहर जुटे लोगों ने वहां की सड़क भी जाम कर दी. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सड़क पर बस और गाड़ियां भी निकलने का इंतजार कर रही हैं. लेकिन भीड़ रोहित को देखने के लिए सड़क से नहीं हट रही थी. ये नजारा देखकर रोहित भी चौंक जाते हैं और वो बाहर जाने की जगह होटल के गेट से वापस अंदर चले जाते हैं. लेकिन रोहित अंदर झांककर रोहित को देखने की कोशिश करते रहे. 
 
The crowd went out of control to see Indian cricket team captain Rohit Sharma in Mumbai on 15 August. But due to the crowd, Rohit had to go back to the hotel.# @ImRo45 pic.twitter.com/dc7ACEdFjT
— Tanay Vasu  (@tanayvasu) August 16, 2022
रोहित के करोड़ों फैंस
रोहित शर्मा के दुनियाभर में करोड़ों फैंस हैं. हिटमैन तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया के कप्तान हैं, वहीं इसके अलावा उन्होंने मुंबई इंडियंस को 5 बार आईपीएल का खिताब दिलाया है. रोहित दुनिया के सबसे बेहतरीन ओपनर्स में से एक हैं. इस खिलाड़ी के बल्ले से वनडे क्रिकेट में कुल तीन डबल सेंचुरी निकली हैं. ऐसा कारनामा करने वाले वो दुनिया के इकलौते खिलाड़ी हैं.  




Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 6, 2025

आज का वृषभ राशिफल: बिजनेस में मुनाफा, शेयर बाजार में करें निवेश, लव लाइफ में मिठास, जानें वृषभ राशि वालों के लिए कैसा रहेगा गुरुवार।

वृषभ राशि वालों के लिए गुरुवार का दिन बिजनेस, करियर और लव लाइफ के लिहाज से कैसा रहेगा,…

Jobseeker allegedly gets antisemitic rejection text from Australian nursery owner
WorldnewsNov 6, 2025

ऑस्ट्रेलियाई नर्सरी के मालिक से कथित तौर पर एक नौकरी चाहने वाले को यहूदी-विरोधी अस्वीकृति संदेश मिला

नई दिल्ली, 5 नवंबर। एक युवा इज़राइली नौकरी के आवेदक को एक असहिष्णु प्रतिक्रिया के बाद एक प्रतिक्रिया…

Scroll to Top