Rohit Sharma Viral Video: भारत-न्यूजीलैंड के बीच शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले रोहित शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुणे के एमसीए स्टेडियम में प्रैक्टिस सेशन खत्म होने के बाद लौटते वक्त रोहित से एक फैन गर्ल ने ऑटोग्राफ मांगा. इसके बाद इस फैन ने उनसे एक खास अपील कर दी. बस फिर क्या था… रोहित शर्मा का रिएक्शन वायरल हो गया. बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट 24 से 28 अक्टूबर के बीच खेला जाएगा. टीम इंडिया पहला मैच हारकर सीरीज में 1-0 से पीछे है.
रोहित का वीडियो वायरल
पुणे के एमसीए स्टेडियम में अभ्यास सत्र के अंत में एक फैन ने रोहित से ऑटोग्राफ मांगा और उनसे कोहली तक एक मैसेज पहुंचाने को कहा. वीडियो में देख सकते हैं कि फैन ने कहा, ‘रोहित भाई, प्लीज ऑटोग्राफ.’ जब भारतीय कप्तान ऑटोग्राफ दे रहे थे, तो फैन ने कहा, ‘विराट भाई को बोलना मेरा ठीक है, उनको बोलना बहुत बड़ी फैन आई थी.’ रोहित यह सुनकर हंसते हुए कहते हैं, ‘मैं विराट को बता दूंगा.’
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 22, 2024
सीरीज बराबर करने उतरेगा भारत
भारतीय टीम की नजरें सीरीज बराबर करने पर हैं. बेंगलुरु में हुए सीरीज के पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया को 8 विकेट से शिकस्त मिली. इस मैच की पहली पारी में भारतीय टीम घर में खेलते हुए अपने सबसे कम स्कोर 46 रन पर सिमट गई थी. हालांकि, दूसरी पारी में सरफराज खान (150 रन) और ऋषभ पंत (99 रन) की पारियों से वापसी जरूरी की, लेकिन जीत के लिए काफी नहीं रही. टीम इंडिया को अगर सीरीज जीतनी है तो हर हाल में दूसरा टेस्ट अपने नाम करना होगा.
गिल-पंत फिट
टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच टेन डोएशे ने मैच से पहले शुभमन गिल और पंत की फिटनेस को लेकर अपडेट दिया. पंत ने पहले टेस्ट मैच के अधिकतर हिस्से में विकेटकीपिंग नहीं की, जबकि गिल गर्दन में अकड़न के कारण उस मैच में नहीं खेल पाए थे. टेन डोएशे ने कहा, ‘ऋषभ काफी अच्छा है और लग रहा है कि गिल भी इस टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे. उसने बेंगलुरु में बल्लेबाजी का अभ्यास किया. तब वह थोड़ा असहज लग रहा था, लेकिन अब वह तैयार लग रहा है.’
Kolkata event flops, Hyderabad makes up
Atmosphere electric as city salutes soccer royaltyHYDERABAD: Hyderabad put its best foot forward on Saturday by ensuring that…

