Sports

Famous foreign cricketers who have married to indian girl there are two Pakistani player in the list | इन विदेशी क्रिकेटर्स ने की है भारतीय हसीनाओं से शादी, लिस्ट में दो पाकिस्तानी खिलाड़ी शामिल



नई दिल्ली: क्रिकेट को भारत में एक धर्म माना जाता है. दर्शक क्रिकेट को लकेर बहुत ही उत्साहित होते हैं. बहुत सारे विदेशी क्रिकेटर्स ऐसे हैं, जिन्होंने भारतीय महिलाओं से शादी की है. इन विदेशी क्रिकेटर्स में दो पाकिस्तानी खिलाड़ी भी शामिल हैं. आइए जानते हैं इन खिलाड़ियों के बारे में. 
1. मुथैया मुरलीधरन और मधिमलार
श्रीलंकन क्रिकेट टीम के शानदार स्पिन बॉलर मुथैया मुरलीधरन जो अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं, उन्होंने  21 मार्च 2005 को एक भारतीय लड़की से शादी की. मुरलीधरन ने चेन्नई की मधिमलार से शादी रचाई थी. मधिमालर के पिता चेन्नई में मलार अस्पताल के फाउंडर हैं.
2. ग्लेन टर्नर और सुखिंदर कौर 
ग्लेन टर्नर का नाम न्यूजीलैंड टीम के सबसे शानदार खिलाड़ियों में शामिल है. ग्लेन ने साल 1973 में भारत की सुखिंदर कौर से शादी की थी. 70 के दशक में ग्लेन टर्नर न्यूजीलैंड की तरफ से क्रिकेट खेलते थे. 
3. माइक ब्रेयरली और माना साराभाई 
क्रिकेट के इतिहास में सबसे बेहतरीन कैप्टन्स में से एक माइक ब्रेयरली ने भारतीय लड़की माना साराभाई को अपना जीवन साथी चुना. माइक और माना की मुलाकात साल 1976 में इंग्लैंड के भारत दौरे के वक्त हुई थी. माना साराभाई, मशहूर उद्योगपति गौतम साराभाई की बेटी हैं. शादी के बाद दोनों इंग्लैंड में ही सेटल हो गए थे. 
4. शॉन टेट और सिंघामासूम 
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज शॉन टेट ने भारतीय मॉडल माशूम सिंघामासूम सिंघा से जून 2014 में शादी रचाई. इस जोड़े ने 4 साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद दोनों एक दूसरे के शादी के बंधन में बंध गए. शॉन और सिंघा की मुलाकात राजस्थान रॉयल्स के मैच के दौरान हुई थी. 
5. शोएब मलिक और सानिया मिर्जा 
शोएब मलिक और सानिया मिर्जा की शादी काफी विवादों में रही. भारत-पाकिस्तान के रिश्तों के बारे में तो हर कोई वाकिफ है जिसकी वजह से इन दोनों खिलाड़ियों की शादी ने खूब सुर्खियां बटोरी. पाकिस्तान के क्रिकेटर शोएब मलिक ने इंडिया की टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा से साल 2010 में शादी करके दोनों देशों की मीडिया को खूब मसाला परोसा. खैर दोनों एक खुशहाल जीवन जी रहे हैं और अब दोनों का एक बेटा भी है.

6. हसन अली और शामिया आरजू 
हसन अली ने  2019 में हरियाणा में रहने वाली शामिया आरजू से शादी की थी. हसन अली और भारतीय एयरोनॉटिकल इंजीनियर शामिया आरजू का निकाह दुबई में हुआ था, जिसमें करीबी रिश्तेदार और दोस्त ही शामिल हुए थे. हसन अली के मुताबिक शामिया आरजू से उनकी पहली मुलाकात एक डिनर के दौरान हुई थी. कुछ समय मिलने जुलने के बाद हसन अली ने शामिया को प्रपोज किया. 



Source link

You Missed

Air India flight from San Francisco makes precautionary landing in Mongolia after midair technical glitch
Top StoriesNov 3, 2025

सैन फ्रांसिस्को से उड़ान भरने वाली एयर इंडिया की उड़ान मंगोलिया में आपातकालीन उतरने के लिए मजबूर हुई, मिड-एयर तकनीकी खराबी के कारण

नई दिल्ली: सैन फ्रांसिस्को से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली एयर इंडिया की बोइंग 777 विमान ने…

PM Modi launches Rs 1 lakh worth crore research and development scheme for high-risk, high-impact projects
Top StoriesNov 3, 2025

प्रधानमंत्री मोदी ने 1 लाख करोड़ रुपये के उच्च जोखिम, उच्च प्रभाव वाले परियोजनाओं के लिए अनुसंधान और विकास योजना का शुभारंभ किया है

भारत में स्टार्टअप इकोसिस्टम की दुनिया में तीसरी सबसे बड़ी स्थिति है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि…

Scroll to Top