Uttar Pradesh

Famous Chant is available at a 165 year old shop, Chant is prepared with dates and raisins. – News18 हिंदी



धीर राजपूत/फिरोजाबाद: अगर आप भी फिरोजाबाद घूमने आ रहे हैं, तो फिरोजाबाद के घंटाघर के पास डेढ़ सौ साल पुरानी एक मिठाई की दुकान है, जहां पर बेहतरीन तरीके से आलू की टिक्की तैयार की जाती है. जिसे खाकर लोग उंगलियां चाटते रह जाते हैं. वहीं सालों से बिक रही इस चाट के स्वाद का कोई जवाब नहीं है.

फिरोजाबाद घंटाघर के पास जलेसर मिष्ठान भंडार के नाम से मशहूर दुकान के स्वामी सुमित चतुर्वेदी ने बताया कि उनकी यह दुकान लगभग 165 साल पुरानी है. पहले यह दुकान उनके पिताजी करते थे, उनकी दुकान पर मिलने वाली आलू चाट काफ़ी फेमस है. जिसे एक दम शुद्ध तेल और आलू से तैयार किया जाता है.

5 रुपए से की थी आलू चाट की शुरुआत

वहीं दुकानदार ने बताया कि पहले उनके पिताजी ने मिठाई का काम शुरू किया फिर धीरे-धीरे उन्होंने आलू चाट बनाना शुरू किया. पहले इस चाट की कीमत ₹5 हुआ करती थी. लेकिन धीरे-धीरे महंगाई के साथ इसकी कीमत भी बढ़ गई आज ₹40 की यह आलू चाट धड्डले से बिकती है. वहीं इसके स्वाद का भी कोई जवाब नहीं है.

छुआरे और किशमिश  के साथ तैयार होती है आलू चांट

दुकानदार ने बताया कि उनके यहां तैयार होने वाली आलू की चाट बहुत ही स्पेशल तरीके से तैयार की जाती है. इस चाट में छुआरा, किशमिश के साथ-साथ कई सारे ड्राई फ्रूट्स डाले जाते हैं. इसके अलावा इसमें चने भी डाले जाते हैं, जिससे इस आलू चाट का स्वाद दोगुना हो जाता है. वहीं इसे खाने के लिए फिरोजाबाद ही नहीं बल्कि टूंडला, आगरा, इटावा तक के लोग आते हैं. शाम को इनकी दुकान पर काफी भीड़ लगी रहती है.
.Tags: Food, Food 18, Hindi news, Local18FIRST PUBLISHED : March 13, 2024, 16:30 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 3, 2025

बहराइच ग्राउंड रिपोर्ट : जंगल के बीच 45 बच्चों की पाठशाला, जहां रोज़ मौत से जूझकर पहुंचते हैं गुरुजी

उत्तर प्रदेश के बीहड़ इलाकों में शिक्षा की अलख जगाने वाला एक अनमोल उदाहरण है बहराइच जिले के…

India backs high-risk, high-impact R&D to drive innovation: PM Modi
Top StoriesNov 3, 2025

भारत उच्च जोखिम वाली और उच्च प्रभाव वाली अनुसंधान और विकास को बढ़ावा देने के लिए नवाचार को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री मोदी का समर्थन करता है।

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि भारत उच्च जोखिम वाले उच्च प्रभाव वाले अनुसंधान…

Scroll to Top