Uttar Pradesh

Famous Chant is available at a 165 year old shop, Chant is prepared with dates and raisins. – News18 हिंदी



धीर राजपूत/फिरोजाबाद: अगर आप भी फिरोजाबाद घूमने आ रहे हैं, तो फिरोजाबाद के घंटाघर के पास डेढ़ सौ साल पुरानी एक मिठाई की दुकान है, जहां पर बेहतरीन तरीके से आलू की टिक्की तैयार की जाती है. जिसे खाकर लोग उंगलियां चाटते रह जाते हैं. वहीं सालों से बिक रही इस चाट के स्वाद का कोई जवाब नहीं है.

फिरोजाबाद घंटाघर के पास जलेसर मिष्ठान भंडार के नाम से मशहूर दुकान के स्वामी सुमित चतुर्वेदी ने बताया कि उनकी यह दुकान लगभग 165 साल पुरानी है. पहले यह दुकान उनके पिताजी करते थे, उनकी दुकान पर मिलने वाली आलू चाट काफ़ी फेमस है. जिसे एक दम शुद्ध तेल और आलू से तैयार किया जाता है.

5 रुपए से की थी आलू चाट की शुरुआत

वहीं दुकानदार ने बताया कि पहले उनके पिताजी ने मिठाई का काम शुरू किया फिर धीरे-धीरे उन्होंने आलू चाट बनाना शुरू किया. पहले इस चाट की कीमत ₹5 हुआ करती थी. लेकिन धीरे-धीरे महंगाई के साथ इसकी कीमत भी बढ़ गई आज ₹40 की यह आलू चाट धड्डले से बिकती है. वहीं इसके स्वाद का भी कोई जवाब नहीं है.

छुआरे और किशमिश  के साथ तैयार होती है आलू चांट

दुकानदार ने बताया कि उनके यहां तैयार होने वाली आलू की चाट बहुत ही स्पेशल तरीके से तैयार की जाती है. इस चाट में छुआरा, किशमिश के साथ-साथ कई सारे ड्राई फ्रूट्स डाले जाते हैं. इसके अलावा इसमें चने भी डाले जाते हैं, जिससे इस आलू चाट का स्वाद दोगुना हो जाता है. वहीं इसे खाने के लिए फिरोजाबाद ही नहीं बल्कि टूंडला, आगरा, इटावा तक के लोग आते हैं. शाम को इनकी दुकान पर काफी भीड़ लगी रहती है.
.Tags: Food, Food 18, Hindi news, Local18FIRST PUBLISHED : March 13, 2024, 16:30 IST



Source link

You Missed

Punjab panchayats pass resolutions asking migrant labourers without documents to leave
Top StoriesSep 16, 2025

पंजाब के पंचायतें अवैध दस्तावेजों वाले श्रमिकों से कह रही हैं कि वे यहां से चले जाएं

चंडीगढ़: महाराष्ट्र जैसे कई बार सुर्खियों में रहे हैं जो “बाहरी” लोगों के प्रति कार्रवाई करते हुए माहा…

authorimg
Uttar PradeshSep 16, 2025

व्यापार का विचार: सिर्फ 16 हजार रुपये में शुरू करें यह अद्भुत व्यवसाय, रोजाना होगी भारी कमाई, बन जाएंगे मालिक, दूसरों को रोजगार देंगे

अवाम का सच, 16 सितंबर 2025 बेरोजगार युवाओं के लिए एक बेहतरीन व्यवसायिक विचार आज के समय में…

Scroll to Top