Health

famous Actress Sonali Bendre suffered high grade metastatic cancer know its symptoms and treatment brmp | ये है वो कैंसर जिसने खूबसूरत अदाकारा सोनाली बेंद्रे का कर दिया था बुरा हाल, जानिए लक्षण और इलाज



भूपेंद्र राय- Sonali Bendre suffered high grade metastatic cancer: कैंसर एक ऐसी बीमारी है, जिसका नाम सुनने भर से रुह कांप जाती है. कैंसर से बॉलीवुड स्टार्स भी अछूते नहीं रहे. इस बीमारी से जूझने वाले कुछ स्टार्स ने इससे जंग जीती तो कुछ ने अपनी जान गवां दी. सरफरोश, दिलजले, बॉम्बे, भाई, हम साथ-साथ हैं और ‘कल हो न हो’ जैसी शानदार फ़िल्मों में काम कर चुकीं सोनाली बेंद्रे भी कैंसर का सामना कर चुकी हैं. 3 साल पहले 2018 में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक लंबी पोस्ट लिखकर बताया था कि उन्हें ‘हाईग्रेड मेटास्टैटिक कैंसर’ है.
क्या है हाईग्रेड मेटास्टैटिक कैंसर? (What is high grade metastatic cancer)आसान शब्दों में कहें यह एक ऐसा कैंसर है, जो शरीर के एक हिस्से से शुरू होकर बॉडी के दूसरे पार्ट्स को भी अपनी ज़द में ले लेता है और धीरे-धीरे पूरे शरीर में फैल जाता है. ये बेहद खतरनाक माना जाता है और इसका उपचार स्टेज IV ब्रेस्ट कैंसर की तरह किया जाता है. अगर ब्रेस्ट कैंसर फेफड़ों में फैलता है, तो इसे मेटास्टैटिक ब्रेस्ट कैंसर कहा जाएगा, लंग्स कैंसर नहीं. एक और उदाहरण से समझें कि यदि किसी को ब्रेस्ट कैंसर है और वो हड्डियों तक फैल जाए तो उसे ब्रेस्ट कैंसर विद बोन मेटास्टैटिक कहेंगे.
क्या लिखा था सोनाली बेंद्रे ने….सोनाली बेंद्रे ने अपने कैंसर के बारे में जितनी बातें इंस्टाग्राम पर शेयर थीं, उनसे बिल्कुल सटीक ये पता नहीं लगाया जा सकता है कि उनका कैंसर कितना खतरनाक था, क्योंकि किसी भी कैंसर की पहचान करने के लिए उसके प्राइमरी ट्यूमर की लोकेशन का पता होना बेहद जरूरी है, जिसे सोनाली बेंद्रे ने अपनी पोस्ट में साफ नहीं किया था. उन्होंने सिर्फ मेटास्टैटिक कैंसर का जिक्र किया था, नीचे जानिए इसके लक्षण और इलाज…
मेटास्टैटिक कैंसर के सामान्य लक्षण
हड्डियों में दर्द और उनका टूटना
मल-मूत्र पर कंट्रोल खोना
हाथ-पैर में कमजोरी आना
चक्कर आना
उलटी और दस्त होना
अचानक सिरदर्द
देखने में समस्या (ब्रेन मेटास्टेसिस)
सांस की तकलीफ (लंग मेटास्टेसिस)
पेट में अक्सर सूजन या पीलिया (लिवर मेटास्टेसिस) जैसी बीमारियां
किन हिस्सों में फैल सकता है मेटास्टैटिक कैंसरNational Institutes of Health (NIH) के अनुसार, ये कैंसर शरीर के किसी भी हिस्से में फैल सकता है. हड्डी, यकृत और फेफड़े ये तीन ऐसी जगहें हैं, जहां मेटास्टैटिक कैंसर जल्द पहुंच जाता है.
स्तन कैंसर- हड्डियों, यकृत, फेफड़ों, सीने और मस्तिष्क में फैलता है.
मूत्राशय कैंसर- हड्डी, यकृत और फेफड़ों में फैल जाता है.
प्रोस्टेट कैंसर- हड्डियों में फैलता है.
अंडाशय का कैंसर-यकृत, फेफड़े, और पेरिटोनियम में फैलता है.
गर्भाशय का कैंसर- हड्डी, यकृत, फेफड़ों, पेरीटोनियम, और वेजाइना में फैलता है.
कोलोन और रेक्टल कैंसर- यकृत और फेफड़ों में फैलता है.
फेफड़ों का कैंसर- मस्तिष्क, हड्डियों, यकृत, और एड्रेनल ग्रंथियों में फैलता है.
कैसे किया जाता है इलाज एनआईएच (NIH)के अनुसार, मेटास्टैटिक कैंसर एक बार फैल जाए तो इसे काबू करना मुश्किल होता है. इसका इलाज इस बात पर निर्भर करता है कि कैंसर कितना फैला है, मरीज की उम्र और उसकी मेडिकल हिस्ट्री क्या है. इसके लिए कीमोथेरेपी या हार्मोन थेरेपी दी जा सकती है. 
कीमोथेरेपी से जीती कैंसर से जंगसोनाली बेंद्रे को साल 2018 की जुलाई में कैंसर की बीमारी के बारे में पता चला था. इसका खुलासा उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर करते हुए किया था कि उन्हें मेटास्टैटिक कैंसर है. इसके बाद वो अपने पति के साथ इलाज के लिए न्यूयार्क चली गईं थीं और 4 महीने तक इलाज कराने के बाद भारत वापस लौटीं. सोनाली बेंद्रे के शरीर में कैंसर काफी तेजी से फैल रहा था, इसके चलते उन्हें अपने इलाज के लिए बाल तक कटवाने पड़े थे. बाद में उन्होंने कीमोथेरेपी से कैंसर की जंग जीती और अब अपने परिवार के साथ खुशी के कीमती पल बिता रही हैं.
ये भी पढ़ें: गर्दिश में सितारे: इन 7 खतरनाक बीमारियों से उबरे थे बापू, सिर्फ 1 बदलाव ने बनाया हमेशा के लिए सेहतमंद
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshJan 31, 2026

Viral Video: चौथे बच्चे पर 21 हजार तो पांचवां बच्चा पैदा करने पर देंगे 31 हजार.. हिंदू रक्षा दल के पिंकी चौधरी ने किया ऐलान

Last Updated:January 31, 2026, 16:57 ISTवीडियो में पिंकी चौधरी कहते नजर आ रहे हैं कि आज हमारे हिंदू…

authorimg
Uttar PradeshJan 31, 2026

Public Opinion: रोजगार, उद्योगों को बढ़ावा और गोल्ड-सिल्वर रेट हो सस्ते.. चंदौली में हर वर्ग के लोगों को है बजट से उम्मीदें

चदौली: आम बजट 2026 के पेश होने से पहले देशभर की तरह चंदौली जिले में भी लोगों की…

Scroll to Top