बुलंदशहर. फर्जी एनकाउंटर मामले (Fake Encounter Case) में यूपी पुलिस के इनामी रिटायर्ड डीएसपी रणधीर सिंह ने बुलंदशहर (Bulandshahr) की कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. लंबे समय से फरार डीएसपी पर बुलंदशहर एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने कल ही 25 हज़ार का इनाम घोषित किया था. इनामी रिटायर डिप्टी एसपी रणधीर सिंह ने 2002 में सिकन्दराबाद में बतौर इंस्पेक्टर एनकाउन्टर की अगुवाई की थी.
रणधीर सिंह पर बीटेक के छात्र को लुटेरा बताकर फर्जी एनकाउंटर का आरोप है. मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में चल रही हैं. 20 अक्टूबर को मामले में अगली सुनवाई होनी है.
बता दें मंगलवार को ही बुलंदशहर के एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने पूर्व डिप्टी एसपी पर 25 हजार का इनाम की घोषित किया था. उन्होंने कहा था कि रणधीर सिंह बतौर थाना प्रभारी निरीक्षक सिकंदराबाद की अगुवाई में एक एनकाउंटर हुआ था. वर्ष 2002 में बुलंदशहर के थाना सिकंदराबाद कोतवाली इलाके में फर्जी एनकाउंटर मामले में मुलजिम रिटायर्ड डिप्टी एसपी रणधीर सिंह सहित यूपी पुलिस के 4 अन्य पुलिस कर्मी भी मौजूद थे.
सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार पर लगाया है 7 लाख का जुर्माना
बता दें इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार पर हाल ही में 7 लाख का जुर्माना लगाया है. सुप्रीम कोर्ट ने सख्त टिप्पणी करते हुए कहा कि बुलंदशहर में एनकाउंटर मामले में आरोपी सिपाही और पुलिस अफसरों को सरकारी मशीनरी पूरी तरीके से बचाने का प्रयास कर रही है. वहीं पुलिस का दावा है कि एनकाउंटर मामले में लंबे समय से फरार चल रहे रिटायर्ड डिप्टी एसपी रणधीर सिंह को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
पूरे मामले एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने कहा था कि रिटायर डिप्टी एसपी रणधीर सिंह पुराने लंबे समय से फरार चल रहे माननीय न्यायालय द्वारा एनबीडब्ल्यू घोषित हो चुका है, लिहाजा जल्द से जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा. आज अचानक रिटायर्ड डीएसपी के सरेंडर से कहीं न कहीं पुलिस पर सवाल उठ रहे हैं.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
Source link

SC refuses to interfere with Kerala HC order on Global Ayyappa Sangamam, directs to follow guidelines
The Kerala High Court had on Thursday, September 11 ordered the State and TDB to conduct of the…