Health

fake cloves is dangerous for your health know how check pure or fake cloves nakli laung ki pehchan samp | रसोई में रखी ये छोटी-सी चीज हो सकती है नकली, कहीं जहर तो नहीं खा रहे हैं आप?



लौंग एक फायदेमंद चीज है, जो भारतीय रसोई में मसाले या फ्लेवर के रूप में इस्तेमाल की जाती है. लेकिन, लौंग खाने के आयुर्वेद में कई फायदे भी बताए गए हैं. जिस कारण लोग खांसी, दांतों के दर्द या सेक्शुअल पावर को बढ़ाने के लिए लौंग का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन, रसोई में मौजूद यह छोटी-सी लौंग नकली हो सकती है. कई हेल्थ एक्सपर्ट बताते हैं कि नकली या मिलावटी फूड खाने से आपको नुकसान पहुंच सकता है. क्योंकि, यह एक जहर की तरह काम करता है.
ये भी पढ़ें: इस साल पतली कमर चाहिए, पक्का? तो पेट की चर्बी पिघलाने के लिए लें ये 5 चीज
Fake Cloves: घर पर चेक कर सकते हैं नकली और असली लौंगलेकिन लौंग में मिलावट है या नहीं, इसका आप घर पर ही पता कर सकते हैं. इस छोटे-से टेस्ट के बाद आपको पता लग जाएगा कि आपकी रसोई में रखी लौंग असली है या नकली. इस टेस्ट के बारे में FSSAI ने जानकारी दी है. आइए जानते हैं कि घर पर नकली लौंग की पहचान कैसे कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Skin Care Tips in Hindi: सिर्फ 1 हफ्ते में चेहरे को ‘चिकना’ बना देंगे ये 2 आसान काम
नकली लौंग को चेक करने का तरीका?FSSAI के अनुसार, नकली लौंग और असली लौंग में अंतर जानने के लिए आपको नीचे दिया हुआ छोटा-सा टेस्ट करना होगा.
पहले एक गिलास में पानी भर लें.
अब 5-6 लौंग लेकर गिलास के पानी में डाल दें.
थोड़ी देर इंतजार करें.
अगर गिलास में लौंग नीचे बैठ जाते हैं, तो यह असली हैं.
लेकिन, अगर लौंग पानी में ही तैरते रहते हैं, तो वह नकली लौंग हो सकती है. उसमें तेल की मिलावट की गई होगी.
अगर आप कोरोना के समय में इम्युनिटी बढ़ाने के लिए लौंग का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो इस तरीके से उसकी जांच जरूर कर लें.
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 17, 2025

नोएडा में फ्लैट बेचना है या रखना? जानिए अक्षत श्रीवास्तव की सलाह पर नोएडा के एक्सपर्ट्स की चौंकाने वाली राय।

नोएडा-गुरुग्राम में फ्लैट खरीदने का सपना हर किसी के लिए बड़ा होता है, लेकिन फाइनेंस एक्सपर्ट अक्षत श्रीवास्तव…

HC Fines AP Council Chairman Rs.10,000 for Delay in Affidavit
Top StoriesSep 17, 2025

एचसी ने आरपी स्कूल काउंसिल चेयरमैन को दस हजार रुपये का जुर्माना लगाया क्योंकि वह हलफनामे में देरी की

विजयवाड़ा: आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय ने आरपीईएल के अध्यक्ष को ₹10,000 की राशि के रूप में जुर्माना लगाया…

Scroll to Top