भारत के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का एक महारिकॉर्ड तोड़ दिया है. फैंस आखिर सोच में पड़ गए हैं कि आखिर DSP मोहम्मद सिराज ने ऐसा कौन सा बड़ा करिश्मा कर दिखाया है. मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में जारी पांचवें टेस्ट मैच में कातिलाना गेंदबाजी की है. इंग्लैंड की पहली पारी में मोहम्मद सिराज ने 16.2 ओवर में 86 रन देकर 4 विकेट झटके हैं. मोहम्मद सिराज ने इस दौरान इंटरनेशनल क्रिकेट में एक बड़ा मुकाम हासिल किया है.
सिराज ने तोड़ दिया सचिन का ये महारिकॉर्ड
आपको बता दें कि मोहम्मद सिराज ने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. सचिन तेंदुलकर अपने खेल के दिनों में धाकड़ बल्लेबाज होने के अलावा एक माहिर लेग स्पिनर भी रहे हैं. सचिन तेंदुलकर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 201 विकेट झटके हैं. मोहम्मद सिराज ने लेकिन अब इंटरनेशनल क्रिकेट में 203 विकेट चटका दिए हैं. मोहम्मद सिराज ने इसी के साथ ही सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है.
फैंस को नहीं होगा यकीन
मोहम्मद सिराज ने टेस्ट में 118, वनडे में 71 और टी20 इंटरनेशनल में 14 विकेट हासिल किए हैं. सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट में 46, वनडे में 154 और टी20 इंटरनेशनल में 1 विकेट चटकाए हैं. मोहम्मद सिराज के नाम अब इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 203 विकेट दर्ज हो गए हैं. वहीं, सचिन तेंदुलकर के खाते में कुल 201 विकेट हैं. मोहम्मद सिराज ने यह उपलब्धि तब हासिल की जब उन्होंने तेज गेंदबाजों के अनुकूल ओवल की पिच पर इंग्लैंड के 4 बल्लेबाज आउट किए थे.
इंग्लैंड से 52 रन आगे है भारत
मोहम्मद सिराज ने ओवल टेस्ट में घातक गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान ओली पोप (22), जो रूट (29) , जेकब बैथल (6) और हैरी ब्रूक (53) को आउट किया था. बता दें कि भारत ने अपनी दूसरी पारी में 2 विकेट गंवाकर 75 रन बना लिए हैं. भारत ने इंग्लैंड पर अभी तक 52 रन की बढ़त बना ली है. यशस्वी जायसवाल (51 रन) और आकाशदीप (4 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. भारत के लिए इंग्लैंड के खिलाफ यह टेस्ट मैच जीतना बेहद जरूरी है. टीम इंडिया इस मैच को जीतकर ही इंग्लैंड के खिलाफ 2-2 से टेस्ट सीरीज ड्रॉ कर सकती है.