Sports

फैंस को लुभाने के लिए ब्राजील टीम ने लिया बड़ा फैसला, हर गोल के साथ डांस करेंगे खिलाड़ी| Hindi News



Qatar FIFA World Cup 2022: पांच बार की वर्ल्ड चैम्पियन ब्राजील के खिलाड़ियों ने कतर में फीफा वर्ल्ड कप के दौरान योजना बनाई है कि वे हर गोल का जश्न ‘डांस’ करके मनाएंगे. ब्राजील सर्बिया के खिलाफ पहला मुकाबला खेलेगी और सभी खिलाड़ी इससे पहले काफी खुश हैं. उन्होंने हर गोल का जश्न मनाने के लिए अपने ‘डांस’ (नाच) की तैयारी कर ली है और इसके लिए ‘रिहर्सल’ भी कर रहे हैं. और यह सिर्फ एक या दो या तीन गोल के लिए नहीं बल्कि सभी 10 गोल के लिए अलग-अलग होगा.
फैंस को लुभाने के लिए ब्राजील टीम ने लिया बड़ा फैसला
ब्राजील के फॉरवर्ड राफिन्हा ने कहा, ‘सच बताऊं, हमने 10वें गोल तक के लिए अपने ‘डांस’ की तैयारी कर ली है.’ उन्होंने कहा, ‘हमने हर गोल के लिए अलग-अलग ‘डांस’ तैयार किया है, जो 10वें गोल तक के लिए किया है. अगर हमारे 10 से ज्यादा गोल होते हैं तो हमें फिर से नई तरह का ‘डांस’ करेंगे.’
हर गोल के साथ डांस करेंगे खिलाड़ी
विनिसियस जूनियर रियाल मैड्रिड में अपने ‘डांस’ की वजह से विवाद में फंस गए थे. स्पेन में आलोचनाओं के बावजूद वह और साथी रोड्रिगो गोल होने के बाद ‘डांस’ से जश्न मनाते रहे और उन्होंने कहा था कि वर्ल्ड कप में राष्ट्रीय टीम के साथ भी इसे जारी रखेंगे. राफिन्हा और नेमार ने सार्वजिनक रूप से विनिसियस जूनियर का समर्थन किया था. स्ट्राइकर रिचार्लिसन ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि वे और उनके साथी वर्ल्ड कप में आराम से गोल कर पाएंगे. उन्होंने कहा, ‘जब ब्राजील की राष्ट्रीय टीम के लिए आप 9 नंबर की जर्सी पहनते हो तो आप गोल करना चाहते हो.’ ब्राजील के ग्रुप जी में अन्य मैच स्विट्जरलैंड और कैमरून के खिलाफ हैं.
(Source – PTI)



Source link

You Missed

ayodhya
Uttar PradeshNov 17, 2025

अयोध्या की गुलाबबाड़ी…. जानिए कैसे नवाब शुजाउदौला ने बनवाया था अपना भव्य मकबरा और बाग़, देखिए फोटो

Last Updated:November 17, 2025, 21:49 ISTअयोध्या: धर्म की नगरी अयोध्या में आज भी कई ऐतिहासिक और पौराणिक इमारतें…

Scroll to Top