नई दिल्ली: बीसीसीआई (BCCI) अध्यक्ष सौरव गांगुली पिछले हफ्ते ही कोरोना से संक्रमित हो गए थे. बता दें कि इन दिनों तेजी से कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. सौरव गांगुली भी कोरोना वायरस की चपेट में आने से नहीं बच सके. 49 साल के सौरव गांगुली को कोलकाता (Kolkata) के वुडलैंड्स (Woodlands Hospital) अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अब उनकी हेल्थ पर बड़ा अपडेट आया है.
गांगुली की सेहत पर बड़ा अपडेट
बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली कोरोना से संक्रमित हो गए थे, लेकिन अब उनकी सेहत में सुधार हुआ है और उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई. गांगुली को घर पर क्वारंटीन रहने के लिए कहा गया है. अस्पताल में उनकी सेहत में बहुत ही तेजी से सुधार हुआ है. अब डॉक्टर्स ने उन्हें घर पर रहने के लिए कहा है. वह कोविड के ओमिक्रॉन स्वरूप से संक्रमित नहीं थे.
घर पर रहेंगे गांगुली
अस्पताल के एक अधिकारी ने पीटीआई से कहा, ‘हमने आज दोपहर गांगुली को छुट्टी दे दी है. उन्हें अगले एक पखवाड़े तक चिकित्सकों की निगरानी में घर में ही रहना होगा. उसके बाद आगे के उपचार पर फैसला किया जाएगा.’ कोविड-19 के लिए आरटी-पीसीआर टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद 49 वर्षीय गांगुली को एहतियात के तौर पर सोमवार रात को वुडलैंड्स मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अस्तपाल में उन्हें ‘मोनोक्लोनल एंटीबॉडी कॉकटेल थेरेपी दी गयी थी.’
इस साल दूसरी बार गए अस्पताल
बीसीसीआई के चीफ सौरव गांगुली एक के अंदर दूसरी बार अस्पताल गए हैं. गांगुली को इसी साल हार्ट अटैक आया था. उनको सीने में दर्द की शिकायत थी, जिसके बाद उन्हें वुडलैंड्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जब वह अपने घर के जिम में ट्रेडमिल कर रहे थे तब उन्हें सीने में तकलीफ का सामना करना पड़ा था. सौरव गांगुली के बाद उनके बड़े भाई स्नेहाशीष गांगुली की भी एंजियोप्लास्टी कराई गयी थी. कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल में ही उनकी एंजियोप्लास्टी की गई थी.
कोहली से हो गया था विवाद
बता दें कि हाल ही में सौरव गांगुली विराट कोहली से पंगे के कारण लगातार सुर्खियों में बने रहे हैं, जब टीम इंडिया में कप्तानी को लेकर विवाद चल रहा था. जब विराट कोहली को वनडे टीम की कप्तानी से हटाया गया था, तब सौरव गांगुली ने बयान दिया था कि उन्होंने विराट से टी-20 की कप्तानी ना छोड़ने के लिए कहा था, लेकिन वह नहीं माने. इसके बाद सेलेक्टर्स ने व्हाइट बॉल फॉर्मेट में एक ही कप्तान बनाने का फैसला किया. हालांकि, विराट कोहली ने जब प्रेस कॉन्फ्रेंस की तब उन्होंने कहा कि किसी ने भी उनसे कप्तानी ना छोड़ने का अनुरोध नहीं किया.
China loads new 100 ICBMs in silo fields near Mongolia border region: report
NEWYou can now listen to Fox News articles! China has reportedly loaded more than 100 intercontinental ballistic missiles…

