World Cup 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. टीम इंडिया का एक घातक गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप फाइनल मैच में भयंकर तबाही मचा सकता है. बता दें कि 20 साल बाद एक बार फिर भारत का सामना वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से होगा. वर्ल्ड कप में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी तक कुल 13 मैच खेले गए हैं. वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ कुल 8 मैच जीते हैं. वहीं, भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप के इतिहास में कुल 5 मैच जीते हैं.
फाइनल में वॉर्नर-मार्श के लिए काल बनेगा ये भारतीय गेंदबाज!ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप फाइनल मैच में जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए सबसे बड़े काल साबित हो सकते हैं. जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खतरनाक बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श के लिए बड़ा सिरदर्द साबित हो सकते हैं. ऑस्ट्रेलिया का टॉप ऑर्डर डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श जैसे खतरनाक बल्लेबाजों से सजा है. अगर जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया के टॉप ऑर्डर को शुरुआत में ही तहस-नहस कर दें तो फिर टीम इंडिया का आधा काम आसान हो जाएगा.
पलभर में पलट सकता है पूरा मैच
जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया के खेमे में दहशत पैदा हो सकती है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप फाइनल मैच में जसप्रीत बुमराह बड़ी भूमिका निभा सकते हैं. जसप्रीत बुमराह 140-150 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने का टैलेंट रखते हैं. जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी के दौरान अहम मौकों पर विकेट भी निकालकर दे सकते हैं.
जसप्रीत बुमराह खतरनाक यॉर्कर मारने में माहिर
जसप्रीत बुमराह शुरुआती और आखिरी के ओवरों के बहुत घातक तेज गेंदबाज हैं. जसप्रीत बुमराह खतरनाक यॉर्कर मारने में माहिर हैं. अपनी इसी ताकत की वजह से जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के लिए ब्रह्मास्त्र साबित होंगे. जसप्रीत बुमराह भारत के लिए 88 वनडे मैचों में 23.58 की बेहतरीन गेंदबाजी औसत से 147 विकेट हासिल कर चुके हैं. जसप्रीत बुमराह वनडे क्रिकेट में 2 बार 5 विकेट हॉल ले चुके हैं.
EC appoints five nodal officers for EVM first-level checking ahead of 2026 Bengal assembly polls
KOLKATA: The Election Commission said it has appointed five nodal officers for first-level checking (FLC) of the electronic…

