Sports

फैन ने मांगे 2000 रुपये, फिर नीरज चोपड़ा ने दिया ऐसा जवाब, करोड़ों भारतीय लोग हो गए मुरीद



Neeraj Chopra: भारत के स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर अपने एक कदम से भारत के करोड़ों लोगों को अपना मुरीद बना लिया है. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक फैन ने 2000 रुपये की मांग की है. नीरज चोपड़ा ने इसके बाद कुछ ऐसा किया जिससे दुनियाभर में उनकी जमकर तारीफ की जा रही है. बता दें कि जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा भारत के दो बार के ओलंपिक मेडल विनर हैं. नीरज चोपड़ा ने 2020 टोक्यो ओलंपिक (जो COVID के कारण साल 2021 में हुआ) में गोल्ड मेडल जीता था. नीरज चोपड़ा ने इसके बाद 2024 पेरिस ओलंपिक में सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया था.
फैन ने मांगे 2000 रुपये
नीरज चोपड़ा का 5 जुलाई को एनसी क्लासिक 2025 जेवलिन कम्पटीशन है. यह प्रतियोगिता बेंगलुरु के श्री कांतीरवा स्टेडियम में आयोजित की जाएगी. नीरज चोपड़ा के इस इवेंट को देखने के लिए कोयंबटूर के एक फैन जिनका नाम रंजीत है, उन्होंने सोशल मीडिया (एक्स) पर पोस्ट शेयर करते हुए 2000 रुपये की मदद मांगी. रंजीत नाम के इस फैन ने पूछा कि क्या कोई उसे इस कम्पटीशन को देखने के लिए 2,000 रुपये की मदद दे सकता है. रंजीत नाम के इस फैन ने एक्स लिखा, ‘अगर कोई मुझे 2000 रुपये दे, तो मैं कोयंबटूर से यह कम्पटीशन देखने बेंगलुरु जा सकता हूं.’
 (@iam_rrt) June 25, 2025

नीरज चोपड़ा ने दिया ऐसा जवाब
नीरज चोपड़ा ने इसके बाद इस फैन को बड़ा तोहफा दे दिया, जिसकी उसने उम्मीद भी नहीं की होगी. नीरज चोपड़ा ने इसके बाद सोशल मीडिया (एक्स) पर एक पोस्ट शेयर करते हुए इस फैन को जवाब दिया, ‘हैलो रंजीथ. आपका फुल VVIP पास बेंगलुरु में इंतजार कर रहा है, क्योंकि आपके ट्रिप का पूरा खर्चा मैं (नीरज चोपड़ा क्लासिक) उठा रहा हूं. रैडिसन होटल का भी धन्यवाद. आप मेरे से सिर्फ 90 मीटर दूर रुके होंगे. जल्द मिलेंगे.’ बता दें कि नीरज चोपड़ा के मुताबिक फैन के लिए रेडिसन होटल्स में एक कमरा रिजर्व किया गया है, जो एनसी क्लासिक के पार्टनर हैं. एनसी क्लासिक भारत की पहली वर्ल्ड एथलेटिक्स कैटेगरी ‘ए’ जेवलिन थ्रो प्रतियोगिता है.
 (@Neeraj_chopra1) June 27, 2025

5 जुलाई को बेंगलुरु में जेवलिन कम्पटीशन
नीरज चोपड़ा का 5 जुलाई को एनसी क्लासिक 2025 जेवलिन कम्पटीशन है. यह प्रतियोगिता बेंगलुरु के श्री कांतीरवा स्टेडियम में आयोजित की जाएगी. बेंगलुरु में होने वाले इस जेवलिन कम्पटीशन में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं, जिसमें दो बार के जेवलिन वर्ल्ड चैंपियन ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स, अमेरिका के कर्टिस थॉम्पसन, जापान के जेंकी डीन, जर्मनी के थॉमस रोहलर, श्रीलंका के रुमेश पथिरेज, ब्राजील के लुईज मौरिसियो दा सिल्वा और कीनिया के जूलियस येगो जैसे धुरंधरों के नाम शामिल हैं.



Source link

You Missed

PM Modi highlights outcomes of visit
Top StoriesDec 17, 2025

PM Modi highlights outcomes of visit

ADDIS ABABA: Prime Minister Narendra Modi on Wednesday underscored the outcomes of his Ethiopia visit, calling the signing…

Scroll to Top