Sports

Faf Du Plessis may play in t20 world cup 2024 Quinton De Kock also in contact with coach Rob Walter | T20 World Cup में खेलने को कोच से लगातार संपर्क में डुप्लेसी, डिकॉक भी रेस में



Faf Du Plessis in T20 World Cup 2024 : अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में अगले साल जून में टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup-2024) खेला जाना है. इस आईसीसी टूर्नामेंट को लेकर तमाम तैयारियां जारी हैं. इस बीच अपडेट है कि साउथ अफ्रीका के धुरंधर बल्लेबाज और पूर्व कप्तान फाफ डुप्लेसी (Faf Du Plessis) भी अगले साल टी20 विश्व कप में खेल सकते हैं.
इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसीसाउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डुप्लेसी (Faf Du Plessis) ने संकेत दिए हैं कि वह अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप (T20 World Cup-2024) से पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं. डुप्लेसी ने कहा कि वह साउथ अफ्रीकी टीम के सफेद गेंद के कोच रॉब वाल्टर (Rob Walter) से पिछले कुछ समय से संपर्क में हैं. उन्होंने आखिरी बार टी20 मैच साल 2020 में खेला था जबकि दक्षिण अफ्रीका के लिए आखिरी मुकाबला फरवरी 2021 में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट के तौर पर खेला.
कोच से लगातार बात
फाफ डुप्लेसी ने अबुधाबी टी10 लीग के प्रसारक से कहा, ‘मुझे लगता है कि मैं विश्व कप से पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लौट सकता हूं. हम पिछले कुछ समय से इस पर बात कर रहे हैं. मैंने नए कोच वाल्टर से इस मामले पर बात की है. अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में टीम बैलेंस देखना होगा.’
डिकॉक भी रेस में 
डुप्लेसी ने दुनिया भर की टी20 लीग में शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने इस साल आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए 14 मैचों में 730 रन बनाए और सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर रहे. उन्होंने 2014 और 2016 टी20 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीकी टीम की कप्तानी संभाली लेकिन सफेद गेंद के क्रिकेट से आधिकारिक तौर पर संन्यास नहीं लेने के बावजूद उनका पिछले दो टूर्नामेंट में चयन नहीं हुआ. वाल्टर ने सोमवार को कहा था कि डु प्लेसी, क्विंटन डिकॉक और रिली रोसो का टी20 विश्व कप में चयन हो सकता है.



Source link

You Missed

40-year-old woman dies after being sexually assaulted by 14-year-old teen in HP; villagers block NH demanding action
Top StoriesNov 9, 2025

हरियाणा में 14 वर्षीय लड़के ने 40 वर्षीय महिला के साथ यौन हमला किया, जिससे उनकी मौत हो गई; ग्रामीणों ने NH बंद कर कार्रवाई की मांग की

हामीरपुर जिले के सासन गांव में 3 नवंबर को हुई घटना के बारे में पुलिस ने जानकारी दी…

Gujarat ATS arrests three people, including doctor, allegedly conspiring to carry out terror attack
Top StoriesNov 9, 2025

गुजरात एटीएस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया, जिनमें डॉक्टर भी शामिल हैं, जिन पर आतंकवादी हमले की साजिश रचने का आरोप है।

गुजरात एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (ATS) ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जिन्हें पुलिस ने एक मुख्य आतंकवादी…

Scroll to Top