Health

Facial tanning removal tips how to remove skin tan gora hone ka tarika brmp | Tanning removal tips: गर्मी में होने वाली त्वचा की टैनिंग हटा देंदगी ये 5 चीजें, मिलेगा जबरदस्त निखार



Tanning removal tips: गर्मी के मौसम में जब आप सूर्य के संपर्क में ज्यादा आते हैं तो त्वचा को कई तरह से नुकसान पहुंच सकता है. सूर्य की हानिकारक किरणें आपकी त्वचा को डेमिज कर सकती हैं. साथ ही सांवलापन दिखने लगता है. इनमें सबसे बड़ी समस्या टैनिंग की है, जिससे ज्यादातर लोगों को दो चार होना पड़ता है.  स्किन की टैन हटाने के लिए आप केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स की बजाए होममेड फेस पैक का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. 
स्किन एक्सपर्ट्स कहते हैं कि विभिन्न सामग्रियों जैसे दही, नींबू, टमाटर आदि का इस्तेमाल करके आप टैनिंग हटाने वाले  फेस पैक बना सकते हैं. नीचे जानिए उनके बारे में…
चेहरे की टैनिंग हटाने के टिप्स- Facial tanning removal tips
1. मिल्क पाउडर- नींबू का रस और शहद 
शहद, मिल्क पाउडर और नींबू के रस को बराबर मात्रा में लें. 
सभी को मिलाकर एक समान पेस्ट बना लें. 
इसे त्वचा पर 20 मिनट के लिए लगा रहने दें. 
इसके बाद त्वचा को ताजे पानी से धो लें. 
आप हफ्ते में दो बार इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
2. टमाटर का फेस पैक
एक टमाटर लेकर उसका पेस्ट बना लें. 
इसे छान लें और बचा हुए गूदे को चेहरे पर लगाएं. 
इसे त्वचा पर 20 मिनट के लिए लगा रहने दें. 
इसके बाद त्वचा को पानी से धो लें और मॉइस्चराइज करें. 
सप्ताह में 2 बार इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. 
टैन हटाने के लिए टमाटर एक बहुत ही अच्छी सामग्री है.
3. बेसन, दही और हल्दी
इस फेस पैक को बनाने के लिए एक बाउल में बड़ा चम्मच बेसन लें. 
अब एक चम्मच दही लें. एक चुटकी हल्दी लें. 
इन सभी को मिलाकर एक पेस्ट बना लें. 
इसे त्वचा पर 20 मिनट के लिए लगा रहने दें. 
इसके बाद त्वचा को धोकर मॉइस्चराइज करें. 
आप सप्ताह में एक या दो बार इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. 
ये फेस पैक टैन को हटाने के लिए प्रभावी रूप से काम करता है.
4. एलोवेरा, हल्दी और शहद 
इस फेस पैक को बनाने के लिए एक पत्ते से एलोवेरा जेल लें. 
इसमें हल्दी डालें और इसे मिलाकर एक पेस्ट बना लें. 
इसे त्वचा पर 15 मिनट के लिए लगा रहने दें. 
इसके बाद त्वचा को मॉइस्चराइज करें. 
सप्ताह में 2 बार इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
5. कॉफी, दही और हल्दी 
इसके लिए एक चम्मच कॉफी लें, एक चम्मच हल्दी लें.
स्थिरता बनाए रखने के लिए पर्याप्त दही लें. 
इन सभी सामग्री को मिलाकर एक पेस्ट बना लें. 
इसे त्वचा पर 20 मिनट के लिए लगा रहने दें. 
इसके बाद त्वचा को धोकर मॉइस्चराइज करें. 
आप सप्ताह में दो बार इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
Dry skin solution: रूखी त्वचा को सॉफ्ट बना देती हैं ये 5 चीजें, सोने से पहले करें इस्तेमाल बदल जाएगी चेहरे की रंगत
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.​​
WATCH LIVE TV



Source link

You Missed

Lal Quila Blast: हमारा बेटा कभी नहीं लौटेगा, पंकज की मौत से बिहार में कोहराम
Uttar PradeshNov 12, 2025

सहारनपुर को ‘नया कश्मीर’ क्यों बनाना चाहते थे आतंकी? दीनी तालीम और MBBS पढ़ने वाले स्टूडेंट रहे ‘बड़े शिकार’

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में आतंकी साजिश का खुलासा: जैश-ए-मोहम्मद और अलकायदा के लिए काम करने वाले डॉक्टर…

EAM Jaishankar meets Canadian counterpart Anita Anand, discusses rebuilding bilateral ties
Top StoriesNov 12, 2025

विदेश मंत्री जयशंकर ने कैनेडियन समकक्ष अनीता आनंद से मुलाकात की, द्विपक्षीय संबंधों को पुनर्निर्मित करने पर चर्चा की

भारत और कनाडा के बीच मजबूत संबंधों को बढ़ावा देने के लिए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कनाडा…

Scroll to Top