Face care TIPS: आप घर बैठे अपने चेहरे के दाग-धब्बों को हटाकर खुद के चेहरे को चांद की तरह हसीन बना सकती हैं. इसके लिए आपको महंगी-महंगी क्रीम्स की जगह सिर्फ कुछ घरेलू नुस्खों को अपनाना है. इस खबर में आज हम आपके लिए ऐसे ही घरेलू नुस्खे लेकर आए हैं, जो आपकी सुंदरता को निखारने में बहुत मदद करेंगे और इन्हें अपनाना आसान भी है.
चेहरे पर ग्लोइंग बनाने वाले घरेलू उपाय (home remedies for glowing face)
1. आलू से हटाएं चेहरे के दाग
आप आलू को धोकर इसे कद्दूकस कर लें.
अब कसे हुए आलू को थोड़ा-सा निचोड़ लें.
ऐसा करने से इसका अतिरिक्त रस निकल जाएगा.
इस रस कटोरी में निकालकर अपने पास रखें.
अब आलू को स्किन पर हल्के हाथों से रगड़ना शुरू करें.
जब आलू रूखा फील होने लगे तो इसे कटोरी में रखे रस में डुबोएं और फिर से त्वचा पर रगड़ें.
हर दिन दो बार यह काम करना है वो भी सिर्फ 10-10 मिनट के लिए.
इस विधि को अपनाकर देखें सिर्फ 10 दिन के अंदर आपका चेहरा बेदाग हो जाएगा.
2. पका हुआ पपीता लाएगा ग्लो
सबसे पहले थोड़ा सा पका हुआ पपीता लें.
अब उसे अच्छी तरह से मिक्स करके पेस्ट बना लें.
इसमें एक चौथाई चम्मच हल्दी मिक्स कर लें.
तैयार पेस्ट को चेहरे पर लगाएं.
फिर 20 मिनट के बाद आप चेहरा धो लें.
ये फेस पैक स्किन का रंग निखार सकता है.
3. एलोवेरा और बादाम तेल से चेहरे बनेगा ग्लोइंग
सबसे पहले आधा चम्मच ऐलोवेरा जेल लें
अब इसमें 5 बूंद बादाम का तेल मिक्स कर लें.
अब इस मिक्स को अपने चेहरे पर लगाएं.
हल्के हाथों से तब तक मसाज करें.
आप इस मिक्स को दिन में दो बार त्वचा पर लगाएं.
सिर्फ 15 दिनों के अंदर आपके अपनी त्वचा में फर्क दिखने लगेगा.
इससे आपका चेहरा बेदाग और ग्लोइंग बनता है.
ये भी पढ़ें; Weight loss with lemon: अगर इस तरह करेंगे नींबू का सेवन तो तेजी से घटेगा वजन, पेट की चर्बी हो जाएगी गायब
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.
WATCH LIVE TV
Who Is Joaquim Valente? 5 Things About Gisele Bündchen’s Husband – Hollywood Life
View gallery Image Credit: GC Images Congratulations are in order for Gisele Bündchen and her boyfriend, Joaquim Valente,…

