Health

Face care TIPS Apply these 2 things for a spotless face gora hone ka tarika brmp | skin care TIPS: चेहरे को बेदाग बनाने के लिए लगाएं ये 2 चीजें, मिलेगा जबरदस्त निखार



Face care TIPS: गर्मियों का मौसम चल रहा है. इन दिनों स्किन रूखी और काली पड़ जाती है. लिहाजा स्किन का ग्लो चला जाता है. इस मौसम में तमाम लोगों को स्किन में इचिंग की परेशानी भी देखने को मिलती है. यही वजह है कि गर्मियों के मौसम में स्किन की खास देखभाल करने की जरूरत होती है. स्किन केयर रूटीन में पपीता औल आलू को शामिल कर आप कई स्किन प्रॉब्लम से बच सकते हैं.
इस खबर में आज हम आपके लिए ऐसे ही घरेलू नुस्खे लेकर आए हैं, जो आपकी सुंदरता को निखारने में बहुत मदद करेंगे और इन्हें अपनाना आसान भी है. नीचे जानिए इन घरेलू नुस्खों के बारे में…
चेहरे पर ग्लोइंग बनाने वाले घरेलू उपाय (home remedies for glowing face)
1. आलू से हटाएं चेहरे के दाग
सबसे पहले आलू को धोकर इसे कद्दूकस कर लें.
अब कसे हुए आलू को थोड़ा-सा निचोड़ लें.
ऐसा करने से इसका अतिरिक्त रस निकल जाएगा.
इस रस कटोरी में निकालकर अपने पास रखें.
अब आलू को स्किन पर हल्के हाथों से रगड़ना शुरू करें.
जब आलू रूखा फील होने लगे तो इसे कटोरी में रखे रस में डुबोएं और फिर से त्वचा पर रगड़ें.
दिन में दो बार यह काम करना है वो भी सिर्फ 10-10 मिनट के लिए.
इस विधि को अपनाकर देखें सिर्फ 10 दिन के अंदर आपका चेहरा बेदाग हो जाएगा.
2. पका हुआ पपीता लाएगा निखार
 पहले थोड़ा सा पका हुआ पपीता लें.
अब उसे अच्छी तरह से मिक्स करके पेस्ट बना लें.
इसमें एक चौथाई चम्मच हल्दी मिक्स कर लें.
तैयार पेस्ट को चेहरे पर लगाएं.
फिर 20 मिनट के बाद आप चेहरा धो लें.
ये फेस पैक स्किन का रंग निखार सकता है. 
3. एलोवेरा और बादाम तेल से चेहरे बनेगा ग्लोइंग
सबसे पहले आधा चम्मच ऐलोवेरा जेल लें
अब इसमें 5 बूंद बादाम का तेल मिक्स कर लें.
अब इस मिक्स को अपने चेहरे पर लगाएं.
हल्के हाथों से तब तक मसाज करें.
आप इस मिक्स को दिन में दो बार त्वचा पर लगाएं.
सिर्फ 15 दिनों के अंदर आपके अपनी त्वचा में फर्क दिखने लगेगा.
इससे आपका चेहरा बेदाग और ग्लोइंग बनता है. 
Disclaimerइस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.

WATCH LIVE TV



Source link

You Missed

CPI(M) MP John Brittas raises concern over Centre's decision to entrust its official e-mail services to private entity
Top StoriesSep 18, 2025

सीपीआई(एम) सांसद जॉन ब्रिटास ने केंद्र के निर्णय की चिंता जताई कि वह अपने आधिकारिक ईमेल सेवाओं को निजी इकाई को सौंप रहा है।

नई दिल्ली: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के सांसद जॉन ब्रिट्टस ने बुधवार को राज्यसभा अध्यक्ष सी पी राधाकृष्णन…

authorimg
Uttar PradeshSep 18, 2025

योगी जी का धन्यवाद… बहुत कम समय में आपने ठिकाने लगा दिया, एनकाउंटर के बाद दिशा पाटनी के पिता ने मुख्यमंत्री से की बात, जताया आभार।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रहने वाली अभिनेत्री दिशा पाटनी के पिता जगदीश पाटनी ने मुख्यमंत्री योगी…

Kerala Opposition Slams Govt Over Amoebic Meningoencephalitis Deaths
Top StoriesSep 18, 2025

केरल की विपक्षी पार्टी ने अमीबिक मेनिन्जोएन्सेफलाइटिस से होने वाली मौतों को लेकर सरकार पर हमला बोला

केरल में अमीबिक मेनिन्जोइंसेफेलाइटिस के मामले बढ़े, कांग्रेस ने सरकार पर लगाया आरोप तिरुवनंतपुरम: केरल में कांग्रेस के…

Scroll to Top