Health

Face care TIPS Apply these 2 things for a spotless face gora hone ka tarika brmp | skin care TIPS: चेहरे को बेदाग बनाने के लिए लगाएं ये 2 चीजें, मिलेगा जबरदस्त निखार



Face care TIPS: गर्मियों का मौसम चल रहा है. इन दिनों स्किन रूखी और काली पड़ जाती है. लिहाजा स्किन का ग्लो चला जाता है. इस मौसम में तमाम लोगों को स्किन में इचिंग की परेशानी भी देखने को मिलती है. यही वजह है कि गर्मियों के मौसम में स्किन की खास देखभाल करने की जरूरत होती है. स्किन केयर रूटीन में पपीता औल आलू को शामिल कर आप कई स्किन प्रॉब्लम से बच सकते हैं.
इस खबर में आज हम आपके लिए ऐसे ही घरेलू नुस्खे लेकर आए हैं, जो आपकी सुंदरता को निखारने में बहुत मदद करेंगे और इन्हें अपनाना आसान भी है. नीचे जानिए इन घरेलू नुस्खों के बारे में…
चेहरे पर ग्लोइंग बनाने वाले घरेलू उपाय (home remedies for glowing face)
1. आलू से हटाएं चेहरे के दाग
सबसे पहले आलू को धोकर इसे कद्दूकस कर लें.
अब कसे हुए आलू को थोड़ा-सा निचोड़ लें.
ऐसा करने से इसका अतिरिक्त रस निकल जाएगा.
इस रस कटोरी में निकालकर अपने पास रखें.
अब आलू को स्किन पर हल्के हाथों से रगड़ना शुरू करें.
जब आलू रूखा फील होने लगे तो इसे कटोरी में रखे रस में डुबोएं और फिर से त्वचा पर रगड़ें.
दिन में दो बार यह काम करना है वो भी सिर्फ 10-10 मिनट के लिए.
इस विधि को अपनाकर देखें सिर्फ 10 दिन के अंदर आपका चेहरा बेदाग हो जाएगा.
2. पका हुआ पपीता लाएगा निखार
 पहले थोड़ा सा पका हुआ पपीता लें.
अब उसे अच्छी तरह से मिक्स करके पेस्ट बना लें.
इसमें एक चौथाई चम्मच हल्दी मिक्स कर लें.
तैयार पेस्ट को चेहरे पर लगाएं.
फिर 20 मिनट के बाद आप चेहरा धो लें.
ये फेस पैक स्किन का रंग निखार सकता है. 
3. एलोवेरा और बादाम तेल से चेहरे बनेगा ग्लोइंग
सबसे पहले आधा चम्मच ऐलोवेरा जेल लें
अब इसमें 5 बूंद बादाम का तेल मिक्स कर लें.
अब इस मिक्स को अपने चेहरे पर लगाएं.
हल्के हाथों से तब तक मसाज करें.
आप इस मिक्स को दिन में दो बार त्वचा पर लगाएं.
सिर्फ 15 दिनों के अंदर आपके अपनी त्वचा में फर्क दिखने लगेगा.
इससे आपका चेहरा बेदाग और ग्लोइंग बनता है. 
Disclaimerइस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.

WATCH LIVE TV



Source link

You Missed

Anta by-election turns into prestige battle for BJP and Congress in Rajasthan
Top StoriesNov 10, 2025

राजस्थान में बीजेपी और कांग्रेस के लिए गर्व का संघर्ष बन गया है अंता उपचुनाव

राजस्थान में Anta विधानसभा उपचुनाव एक महत्वपूर्ण लड़ाई बन गया है, जिसमें दोनों क्षेत्रीय भाजपा और विपक्षी कांग्रेस…

Defence production touches Rs 1.51 lakh crore; Indian products gaining global respect: Rajnath Singh
Top StoriesNov 10, 2025

रक्षा उत्पादन 1.51 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचा, राज्यसभा स्पीकर राजनाथ सिंह ने कहा – भारतीय उत्पादों को वैश्विक सम्मान मिल रहा है।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रक्षा उत्पादन के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता और स्थायित्व को बढ़ावा देने के लिए…

Scroll to Top