Health

Face acne home remedies: Cinnamon will get rid of pimples and acne scars dalchini ke fayde sscmp | Face acne home remedies: पिंपल्स और एक्ने से छुटकारा दिलाएगा दालचीनी, जानें कैसे करें इस्तेमाल



Face acne home remedies: महिलाएं हों या पुरुष, हर किसी को बेदाग चेहरा पसंद होता है. हालांकि फेस पर अक्सर पिंपल और एक्ने (acne scars) निकल आते हैं, जिससे चेहरे की सुंदरता कम हो जाती है. इससे छुटकारा पाने के लिए लोग तरह-तरह के फेस पैक का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन फिर भी पिंपल्स निकल आते हैं. इस बार आप दालचीनी का यूज करें, इससे पिंपल्स और एक्ने कम हो जाएंगे और चेहरे के बंद पोर्स भी खुल जाएंगे. दालचीनी (cinnamon benefits) का पैक लगाने से चेहरे पर झुर्रियां भी नहीं पड़ेगी. आइए जानें कैसे चेहरे पर दालचीनी का यूज करें.
कैसे बनाए दालचीनी का पैक (cinnamon face pack)दालचीनी में एंटी बैक्टीरियल और एंटी फंगल गुण पाए जाते हैं, जो चेहरे से पिंपल्स और एक्ने को हमेशा के लिए दूर कर सकते हैं. इसका पैक बनाने के लिए सबसे पहले दालचीनी को मिक्सी में डालकर पीस लें और फिर इसे छन्नी से छानकर महीन पार्ट को अलग कर लें. फिर इसमें शहद और नींबू का रस मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें. अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट के लिए छोड़ दें. इसके बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें. फिर अपने चेहरे पर मॉइश्चराइजर जरूर लगाएं ताकि स्किन में मॉइश्चर की कमी ना हो.
इन बातों का रखें ध्यान- दालचीनी का फेस पैक लगाने से पहले चेहरे को अच्छी तरह धोएं.- चेहरे पर किसी भी तरह की गंदगी और धूल-मिट्टी नहीं होनी चाहिए.- हफ्ते में दो बार दालचीनी का फेस पैक लगाने से आपको पिंपल्स और एक्ने से छुटकारा मिल जाएगा.- आप दालचीनी के साथ तेजपत्ता को मिलाकर भी फेस पैक तैयार कर सकती हैं.
Disclaimer: इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 18, 2025

उत्तर प्रदेश में आफत बने काले बादल, लखनऊ से गोरखपुर तक कैसा रहेगा मौसम, जानें मौसम विभाग का अलर्ट

उत्तर प्रदेश में फिर मानसून के दिन लौट आए हैं। बुधवार (17 सितंबर) को प्रदेश के अलग-अलग जिलों…

Scroll to Top