India vs England 1st ODI: भारत-इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज के आगाज में कुछ ही घंटो का समय बचा हुआ है. जीत-हार से ज्यादा रोहित शर्मा और विराट कोहली की फॉर्म के चर्चे हैं. दोनों दिग्गज कई दिनों से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. लेकिन फॉर्मेट बदलने से उनकी फॉर्म में सुधार देखने को मिल सकता है. पूर्व क्रिकेटर संजय बांगड़ को भी यही उम्मीद है. उन्होंने कहा कि यह उनका आत्मविश्वास बढ़ाएगा. हालांकि, रणजी ट्रॉफी में दोनों दिग्गज पूरी तरह से फुस्स साबित हुए थे.
नागपुर में शानदार हैं रिकॉर्ड्स
भारत-इंग्लैंड के बीच पहला वनडे मैच नागपुर में होना है. यहां टीम इंडिया के ही नहीं बल्कि रोहित शर्मा और विराट कोहलीके भी आंकड़े शानदार हैं. रोहित ने इस मैदान पर 3 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने एक सेंचुरी और एक ही फिफ्टी की मदद से 204 रन बनाए हैं. वहीं बात करें विराट कोहली की तो वह इस मैदान पर वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने 5 वनडे खेले हैं जिसमें उन्होंने 2 शतक और एक फिफ्टी की मदद से 325 रन ठोके हैं.
क्या बोले संजय बांगड़?
पूर्व बल्लेबाजी कोच बांगड़ ने ‘स्टार स्पोर्ट्स’ द्वारा आयोजित एक बातचीत के दौरान कहा, ‘विराट और रोहित दोनों ही सफेद गेंद के सर्वकालिक महान खिलाड़ियों के रूप में जाने जाएंगे. अगर आप सूची बनाएं तो उनके नाम इसमें होंगे. प्रारूप में बदलाव और इस प्रारूप में पिछले प्रदर्शन से निश्चित रूप से उनका आत्मविश्वास काफी बढ़ेगा. रोहित शीर्ष क्रम में कैसे खेलेंगे, यह दिलचस्प होगा क्योंकि हाल में उन्होंने कुछ कम स्कोर बनाए हैं.’
ये भी पढे़ं… IND vs ENG: जसप्रीत बुमराह का नहीं है अता-पता… रोहित शर्मा ने तोड़ी चुप्पी, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बढ़ी टेंशन
टीम इंडिया का पलड़ा भारी
टीम इंडिया के रिकॉर्ड्स बेहद शानदार हैं. भारत-इंग्लैंड के बीच 54 वनडे मैच खेले गए हैं जिसमें इंग्लिश टीम को महज 17 मैच में जीत हासिल हुई है. यह वनडे सीरीज दोनों टीमों के लिए चैंपियंस ट्रॉफी के लिहाज से एक टेस्ट की तरह होगी. मेगा इवेंट का आयोजन 19 फरवरी से होगा जिसमें भारत अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी से बांग्लादेश के खिलाफ करेगी.
कोहरे के आगोश में डूबा यूपी , तापमान में भारी गिरावट, आने वाली है आफत, IMD ने जारी किया अलर्ट
वाराणसी: उत्तर प्रदेश अब सफेद कोहरे के आगोश में है. शनिवार (13 दिसंबर) सुबह भी यूपी के कई…

