हाइलाइट्सफिरोजाबाद के एक युवक ने अपनी पत्नी का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया. पति दिल्ली में सर्कस में काम करता है और उसे इंस्टाग्राम पर वीडियो डालना, एक्टिव रहना पसंद है. इंस्टाग्राम आईडी पर उसके फॉलोअर्स काफी कम थे, जिसकी वजह से वह काफी परेशान था. रिपोर्ट- देवेंद्र चौहान
फिरोजाबाद. उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जिसमें पति ने फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए पत्नी का नहाते हुए का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर दिया. जिसमें पत्नी ने पति के खिलाफ थाने में तहरीर देते हुए मामला दर्ज करवाया है. पत्नी का आरोप है कि पति ने उस की नहाते हुए की वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर कर दी है, फिलहाल पुलिस ने पत्नी की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. बताया जा रहा है कि पति ने फॉलोअर्स बढ़ाने के चक्कर में इस तरह की घटना को अंजाम दिया है.
दरअसल पूरा मामला थाना जसराना के पलिया दोयम गांव का है जहां के रहने वाले एक युवक ने अपनी पत्नी का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया. बताया जा रहा है कि पति दिल्ली में सर्कस में काम करता है और उसे इंस्टाग्राम पर वीडियो बनाकर डालना, एक्टिव रहना काफी पसंद है. वहीं इंस्टाग्राम आईडी पर उसके फॉलोअर्स काफी कम थे, जिसकी वजह से वह काफी परेशान था. तभी उसने फॉलोअर्स बढ़ाने के चक्कर में पत्नी का वीडियो बना लिया और अपनी आईडी पर शेयर कर दिया. जिसके बाद उसकी पत्नी ने पति के खिलाफ थाने में तहरीर दी है.
पत्नी ने पति के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआरसीओ जसराना अनिमेश सिंह ने तत्काल संज्ञान लेते हुए आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज कराते हुए जल्द कार्यवाही का भरोसा दिलाया है. थाना जसराना क्षेत्र की एक महिला ने पति पर नहाते समय के आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर डालने का आरोप लगाया. महिला की शिकायत पर पुलिस ने आईटी एक्ट की धारा में मामला दर्ज कर लिया है. कोतवाल जसराना आजाद पाल सिंह बोले, पत्नी ने अपने पति पर नहाते समय के वीडियो फेसबुक पर डालने का आरोप लगाया है. तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच की जा रही है. फोन को जांच के लिए भेजा जा रहा है. जांच में सही पाए जाने पर चार्जशीट लगाई जाएगी. मामले में गिरफ्तारी का प्रावधान नहीं है.
नहाते समय वीडियो कॉल पर बात कर रही थी पत्नी पीड़िता ने बताया कि वह अपने घर पर नहाते समय पति से वीडियो कॉल पर बात कर रही थी. बात करने के बाद महिला ने फोन रख दिया. इस दौरान पति ने उसका आपत्तिजनक वीडियो बना लिया. वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. महिला ने पति से इन्हें हटाने के लिए कहा तो उसने मना कर दिया. जिसके बाद पीड़ित महिला मंगलवार को कोतवाली पहुंची थी. पुलिस को पूरे मामले से अवगत कराया। पुलिस ने महिला से तहरीर लेकर आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
महिला ने बताया कि उसका पति सर्कस में काम करता है. वह दिल्ली में रहता है, जबकि महिला अपने ससुराल गांव में रह रही है. पति अक्सर उससे वीडियो कॉल पर बात करता था. पीड़िता ने कहा कि सपने में भी नहीं सोचा था कि पति ऐसी करतूत करेगा. उसने आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Firozabad Crime News, Firozabad News, Firozabad Police, Most viral video, UP crimeFIRST PUBLISHED : September 02, 2022, 18:29 IST
Source link
3 Telugu Men Held in Texas Flesh Trade Case
Hyderabad:Three men from the Telugu community were arrested in a sting operation, along with seven other men, in…

