रिपोर्ट-अंजलि सिंह राजपूत
लखनऊ. चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (Chaudhary Charan Singh International Airport) से सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है. लखनऊ एयरपोर्ट से जो भी यात्री दिल्ली, गोवा, बेंगलुरु, कोलकाता और मुंबई जाना चाहते हैं, अब ऐसे लोग यूपी की राजधानी से सीधा इन शहरों के लिए उड़ान भर सकेंगे. यात्रियों को यह सुविधा एयर एशिया ने दी है. एयर एशिया अगस्त महीने से पांच शहरों के लिए सीधी उड़ान की सेवा देने जा रही है.
इस दौरान एयर एशिया लखनऊ से दिल्ली के लिए तीन, बंगलुरु के लिए दो और मुंबई, कोलकाता और गोवा के लिए रोजाना एक-एक फ्लाइट शुरू करेगी. इसके अलावा एयर एशिया कंपनी लखनऊ से जयपुर, कोच्चि, रांची, श्रीनगर और गुवाहाटी के लिए भी कनेक्टिंग फ्लाइट भी शुरू करेगी.
कई सालों बाद नई उड़ानें शामिलचौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट में कई साल बाद नई घरेलू एयरलाइंस जुड़ने जा रही हैं. ऐसा लंबे वक्त बाद हो रहा है जब एयर एशिया की ओर से अगस्त महीने से दिल्ली, मुंबई, गोवा कोलकाता और बेंगलुरु के लिए जो सीधी उड़ान सेवा शुरू की जाएंगी. एयरपोर्ट के प्रवक्ता अभी इस पर साफ तौर पर तो कुछ नहीं कह रहे हैं, लेकिन उनका कहना है कि यह 5 उड़ानें अगस्त महीने से शुरू हो जाएंगी. हालांकि इन उड़ानों के लिए ऑनलाइन बुकिंग अभी से शुरू हो गई है. जबकि जिन यात्रियों को एयर एशिया से जाना हो तो वह एयर एशिया की वेबसाइट पर जाकर टिकट बुक करा सकते हैं.
इन शहरों को मिलेगी कनेक्टिंग फ्लाइटएयर एशिया लखनऊ से जयपुर, कोच्चि, रांची और श्रीनगर गुवाहाटी के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट भी जल्द शुरू करने जा रहा है. इससे यात्रियों को बड़ी राहत होगी.
इतना हो सकता है किरायाएयर एशिया की लखनऊ से दिल्ली की उड़ान सुबह 9:05 बजे, रात 8:40 बजे और रात 11:45 बजे होगी, जिसका किराया 4103 रुपये है. लखनऊ से बंगलुरु की फ्लाइट सुबह 9:45 और शाम 4:55 बजे उड़ान भरेगी, जिसका किराया 6098 रुपये रखा गया है. अमौसी एयरपोर्ट से मुंबई की उड़ान शाम 4:05 बजे है, जिसका किराया 6098 रुपये है. लखनऊ से कोलकाता की उड़ान सुबह 10:50 बजे रवाना होगी जिसका किराया 6098 रुपये रखा गया है. इसके अलावा लखनऊ से गोवा की फ्लाइट दोपहर 2:50 बजे रवाना होगी, जिसका किराया 4838 रुपये तय किया गया है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Lucknow Airport, Lucknow latest newsFIRST PUBLISHED : June 24, 2022, 20:15 IST
Source link

Centre mandates medical colleges to enhance rabies management, vaccine availability
NEW DELHI: As rabies remains a major public health concern in India, primarily transmitted to humans through dog…