Indian Batsmen Out on 99: क्रिकेट में शतक लगाना हर बल्लेबाज का सपना होता है, लेकिन कभी-कभी किस्मत इतनी बुरी होती है कि वह 99 रन पर आउट होकर पवेलियन लौट जाता है. यह किसी भी बल्लेबाज के लिए सबसे निराशाजनक पलों में से एक होता है. टेस्ट क्रिकेट में हाल ही में इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक के साथ ऐसा ही हुआ, जब वह 99 रन के स्कोर पर कैच आउट हो गए. भारतीय क्रिकेट इतिहास में भी कई बड़े नाम इस ‘अनलकी’ क्लब में शामिल हैं, जिनमें कुछ ऐसे दिग्गज भी हैं जिनके बारे में जानकर आपको हैरानी होगी. इस बदनसीबी से वीरेंद्र सहवाग और एमएस धोनी जैसे धुरंधर भी नहीं बच पाए.
10 भारतीय बल्लेबाज हो चुके हैं ’99’ का शिकार
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अब तक 10 भारतीय बल्लेबाज 99 रन पर आउट हो चुके हैं. इनमें से एक दिग्गज तो दो बार सिर्फ एक रन से शतक पूरा करने से चूक गया. वहीं, एक बल्लेबाज ऐसा है, जो मौजूदा टेस्ट टीम का हिस्सा है. आइए जानते हैं…
टेस्ट में 99 रन पर आउट होने वाले सभी भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट
पंकज रॉय: पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज पंकज रॉय टेस्ट क्रिकेट में 99 रन पर आउट होने वाले पहले भारतीय थे. वह 1959 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक टेस्ट मैच में शतक से सिर्फ एक रन पहले आउट हो गए थे.
एम.जे. जयसिम्हा: पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज मोतगनहल्ली जयसिम्हा भी 1960 में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच में 99 रन पर आउट होकर शतक से चूक गए थे.
अजीत वाडेकर: भारतीय क्रिकेट के महान कप्तान और बल्लेबाज अजीत वाडेकर भी 1967 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक टेस्ट में 99 रन पर आउट हुए थे.
रूसी सुरती: 1968 में न्यूजीलैंड के खिलाफ एक टेस्ट मैच में रूसी सुरती भी 99 रन पर आउट हुए थे.
नवजोत सिंह सिद्धू: पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज और मौजूदा कमेंटेटर नवजोत सिंह सिद्धू भी टेस्ट में 99 रन पर आउट हो चुके हैं. 1986 में वह श्रीलंका के खिलाफ 99 रन पर पवेलियन लौट गए थे.
सौरव गांगुली: ‘दादा’ के नाम से मशहूर और भारतीय क्रिकेट को आक्रामक रूप देने वाले पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के साथ भी यह ‘अनहोनी’ हो चुकी है. उनके साथ तो एक नहीं, बल्कि दो बार ऐसा हो चुका है. 1997 में गांगुली श्रीलंका के खिलाफ 99 रन पर पहली बार आउट हुआ. दूसरी बार उनके साथ ऐसा 2002 में हुआ, जब इंग्लैंड के खिलाफ नॉटिंघम में 99 रन बनाकर विकेट गंवा दिया.
वीरेंद्र सहवाग: पूर्व भारतीय दिग्गज ओपनर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग भी टेस्ट में 99 रन ओर अपना विकेट गंवा चुके हैं. 2010 में श्रीलंका के खिलाफ एक टेस्ट में उनके साथ ऐसा हुआ.
महेंद्र सिंह धोनी: भारतीय क्रिकेट के सबसे सफल कप्तान और ‘कैप्टन कूल’ महेंद्र सिंह धोनी भी इस ‘अनलकी’ क्लब में शामिल हैं. 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ नागपुर टेस्ट में धोनी 99 रन पर आउट हुए थे.
मुरली विजय: पूर्व सलामी बल्लेबाज मुरली विजय भी 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट में 99 रन पर आउट हुए थे.
ऋषभ पंत: भारतीय टेस्ट टीम के वर्तमान उपकप्तान और विकेटकीपर भी 99 रन पर आउट हो चुके हैं. अक्टूबर 2024 में न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट में यह युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज 99 रन पर आउट होकर अपने शतक से चूक गया था.
Uttarakhand HC upholds life term for software engineer in Anupama Gulati murder case
DEHRADUN: The Uttarakhand High Court has upheld the life imprisonment sentence handed down to software engineer Rajesh Gulati,…

