Sports

explosive uncapped batter priyansh arya creates history in his debut IPL season overturning 17 years of history | 55 चौके-25 छक्के और 475 रन, अनकैप्ड खूंखार बल्लेबाज का डेब्यू IPL सीजन में ही कोहराम! पलट दिया 17 साल का इतिहास



IPL 2025: आईपीएल 2025 की चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम बनी. पहले सीजन से खिताब जीतने का आरसीबी का सपना 18वें सीजन में पूरा हुआ. उसने फाइनल में पंजाब किंग्स को 6 रन से हराकर ट्रॉफी उठाई. आईपीएल 2025 में कई अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों ने डेब्यू किया और धमाकेदार प्रदर्शन से सुर्खियां बटोरीं. 14 साल के वैभव सूर्यवंशी और 17 साल के आयुष म्हात्रे सबसे ज्यादा चर्चा का विषय रहे, जिन्होंने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से क्रिकेट जगत की वाहवाही लूटी. इस बीच एक अनकैप्ड भारतीय बल्लेबाज ने इतिहास रच दिया. 24 साल के इस युवा ने पूरे सीजन में चौके-छक्के उड़ाते हुए रनों का अंबार लगाया और वो कमाल कर दिया जो आईपीएल इतिहास में किसी भारतीय ने नहीं किया.
डेब्यू सीजन में छाया ये अनकैप्ड भारतीय
हम यहां जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो और कोई नहीं बल्कि प्रियांश आर्य हैं, जिन्होंने पंजाब किंग्स को फाइनल तक का सफर तय करने में अहम रोल अदा किया. बाएं हाथ के इस युवा विस्फोटक बल्लेबाज ने पूरे सीजन गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाईं. भले ही पंजाब की टीम ट्रॉफी जीतने से चूक गई, लेकिन उन्हें प्रियांश जैसा आक्रामक बल्लेबाज मिल गया, जिसने डेब्यू  सीजन में ही गर्दा उड़ा दिया. इसमें कोई शक नहीं कि यह बल्लेबाज आगामी आईपीएल सीजनों में टीम का बड़ा मैच विनर साबित होगा.
55 चौके-25 छक्के और 475 रन
प्रियांश आर्य को पंजाब किंग्स ने ओपनिंग की जिम्मेदारी सौंपी, जिस पर वह खरे उतरे. प्रियांश ने प्रभसिमरन सिंह के साथ ओपनिंग करते हुए धमाल मचाया. उन्होंने 17 मैचों में 475 रन बनाए. उन्होंने यह रन सिर्फ 265 गेंदों का सामना करते हुए स्कोर किए. लगभग 180 के घातक स्ट्राइक रेट से बैटिंग करते हुए इस बल्लेबाज ने 55 चौके और 25 छक्के भी आईपीएल 2025 में लगाए. गुजरात टाइटंस के खिलाफ डेब्यू मैच में ही विस्फोटक बैटिंग से सुर्खियां बटोरने वाला यह युवा तब छा गया, जब चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ तूफानी शतक ठोक दिया. उन्होंने 103 रन की पारी खेली. आईपीएल 2025 में अपने इस शानदार प्रदर्शन के  साथ ही प्रियांश ने एक बड़ा रिकॉर्ड भी नाम कर लिया.
नाम कर लिया ये महारिकॉर्ड
दरअसल, प्रियांश डेब्यू आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले अनकैप्ड भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने 2020 में 473 रन बनाने वाले देवदत्त पडिक्कल का रिकॉर्ड तोड़ा. इस मामले में प्रियांश ने श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा जैसे विस्फोटक बल्लेबाजों को पछाड़ा.
डेब्यू IPL सीजन में अनकैप्ड भारतीय बल्लेबाज द्वारा सर्वाधिक रन
475 रन – प्रियांश आर्य, 2025473 रन – देवदत्त पडिक्कल, 2020439 रन – श्रेयस अय्यर, 2015397 रन – तिलक वर्मा, 2022391 रन – राहुल त्रिपाठी, 2017370 रन – वेंकटेश अय्यर, 2021



Source link

You Missed

Step Up Buggapadu Mega Food Park Works
Top StoriesDec 17, 2025

Step Up Buggapadu Mega Food Park Works

Hyderabad:Agriculture minister Tummala Nageswara Rao on Tuesday expressed confidence that the Buggapadu mega food park in Sattupalli mandal…

Scroll to Top