आगरा में 40 दिन का ट्रैफिक प्लान जारीआगरा वासियों के लिए ट्रैफिक व्यवस्था हमेशा से सिरदर्द बना है. आगरा शहर की लाइफलाइन कही जाने वाली एमजी रोड पर आए दिन जाम लगा रहता है.आगरा की आईजी नवीन अरोरा ने 40 दिन का एक मास्टर प्लान तैयार किया है. इस प्लान के लागू होने के बाद लोगों को जाम से राहत मिलने की उम्मीद दिखाई दे रही है.आगरा वासियों के लिए ट्रैफिक व्यवस्था हमेशा से सिर दर्द बना है. आगरा शहर की लाइफलाइन कही जाने वाली एमजी रोड पर आए दिन जाम लगा रहता है. सबसे ज्यादा जाम की स्थिति भगवान टॉकीज चौराहे और हरी पर्वत पर रहती है. जहां यातायात बहुत धीमा हो जाता है. जिसकी वजह से लंबा जाम लग जाता है .इस जाम में तमाम गाड़ियां फंस जाती है. इसके साथ ही एंबुलेंस और स्कूल वाहन भी घंटों फंसे रहते हैं इस समय शहर में गर्मी भी है घंटों जाम में फंसे रहने की वजह से लोग अक्सर बीमार भी पड़ जाते हैं दफ्तर आने-जाने में बेहद दिक्कतों का सामना करना पड़ता है लोग समय से अपने काम पर नहीं पहुंच पाते हैं.आगरा के लिए नई ट्रैफिक व्यवस्था लागू अब लोगों को नहीं झेलना होगा जाम.आगरा की आईजी नवीन अरोरा ने 40 दिन का एक मास्टर प्लान तैयार किया है. इस प्लान के लागू होने के बाद लोगों को जाम से राहत मिलने की उम्मीद दिखाई दे रही है. आगरा के 10 चौराहों को चुना गया है. 10 चौराहों पर एसपी रैंक के अधिकारी कमान संभालेंगे और यातायात को दुरुस्त करेंगे. इसके साथ ही यह अधिकारी ढेड़ घंटे तक चौराहों पर डटे रहेंगे और यातायात की मॉनिटरिंग करेंगे .आखीर जाम क्यों और किन कारणों की वजह से लगता है. उन कारणों को ठीक करने का काम भी अधिकारी ही तत्काल मौके पर करेंगे.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Source link
Chouhan calls opposition uproar over VB-G RAM G Bill ‘disgraceful,’ accuses Opposition MPs of mobocracy
The Lok Sabha was adjourned for the day on Thursday following the passage of the VB-G RAM G…

