रिपोर्ट-अभिषेक जायसवाल, वाराणसीगंगा में लगातार हो रहे नाव हादसे के बाद अब वाराणसी प्रशासन ने सख्ती दिखाई है.कमिश्नरेट पुलिस ने गंगा (Ganga) में नौकायन को लेकर नई गाइडलाइंस जारी की है.नए नियमों के तहत गंगा में नाविकों को नाव में पर्याप्त मात्रा में लाइफ जैकेट के अलावा नाव में 20 मीटर नायलॉन की रस्सी और 3 बैटरी वाली टॉर्च भी रखनी होगी. इन सब के अलावा नाव में ओवरलोडिंग न हो इसके लिए नाव की क्षमता का जिक्र भी नाविकों को नाव पर अंकित करना पड़ेगा.साथ ही पुलिस ने नाविकों के साथ बैठक कर ये हिदायत भी दी है कि गंगा में नौकायन के दौरान बिना लाइफ जैकेट के कोई भी पर्यटक गंगा में सैर न करें.इसके लिए नाविकों की जिम्मेदारी तय की गई है.बताते चले कि बीते दिनों हुए नाव हादसे में चार लोगों की मौत के बाद प्रशासन ने ये फैसला लिया है.घाटों पर लगेंगे विशेष कैम्पइन नियमों के अलावा नगर निगम 1 जून से 15 दिनों का विशेष कैम्प लगाकर नावों का लाइसेंस भी जारी किया जाएगा.15 जून तक ये प्रकिया लगातार चलेगी.जिसके तहत घाटों पर कैम्प लगाया जाएगा.प्रशासन ने नाव के फिटनेस को लेकर नाव मालिकों की जिम्मेदारी तय की है ताकि बिना फिटनेस वाली नाव किसी भी हालत में गंगा में न चल सकें.वाराणसी में हो रहे नाव हादसे को लेकर प्रशासन ने भले ही सख्ती दिखाई है लेकिन अब देखने की बात होगी कि कमिश्नरेट पुलिस और नगर निगम इन नियमों का पालन नाविकों से कैसे करा कर इस तरह के हादसों को रोक पाती हैं.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |FIRST PUBLISHED : June 02, 2022, 11:17 IST
Source link
Hyderabad gets City with Best Green Transport Initiative Award
Hyderabad: The Ministry of Housing and Urban Affairs (MoHUA) has decided to confer the “Award of Excellence in…

