रिपोर्ट-अभिषेक जायसवाल,वाराणसीबाबा विश्वनाथ के धाम में भक्त जल्द ही शुद्ध हवा में सांस ले सकेंगे.इसके लिए विश्वनाथ धाम में एयर प्यूरीफायर लगाया जाएगा.विश्वनाथ धाम में अलग-अलग 12 जगहों पर ये एयर प्यूरीफायर लगाए जाएंगे.एयर प्यूरीफायर लगाने को लेकर सर्वे का काम भी शुरू हो गया है.दिल्ली से आई टीम ने विश्वनाथ धाम के आस पास के इलाके में सर्वे कर इसकी रूपलेखा भी तैयार कर ली है.विश्वनाथ धाम में एयर प्यूरीफायर लगाने के बाद यूपी का ये पहला मन्दिर होगा जो पूरी तरह से कार्बन फ्री जोन रहेगा.विश्वनाथ धाम में इस एयर प्यूरीफायर सिस्टम को सीएसआर फंड से लगवाया जाएगा.जानकारी के मुताबिक इस एयर प्यूरीफायर की कीमत करीब 15 लाख रुपये है.जल्द ही ट्रायल के लिए विश्वनाथ धाम में मणिकर्णिका घाट के करीब इसे लगाया जाएगा.ट्रायल सफल रहा तो धाम के दूसरे 11 स्थानों पर भी ये प्यूरीफायर सिस्टम लगेगा.जिसके बाद पूरा जोन कार्बन फ्री हो जाएगा.प्रदूषण से श्रद्धालुओं को दिक्कतबताते चले कि विश्वनाथ धाम का गंगद्वार महाश्मशान मणिकर्णिका घाट से सटा हुआ है.इसी महाश्मशान घाट पर हर दिन सैकड़ों शवों का अंतिम संस्कार होता है.शवों के अंतिम संस्कार के कारण प्रदूषण और गंध से धाम में आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी होती थी.धुंए और राख के बहुत से कण धाम तक पहुंचते थे.जिसके कारण मंदिर प्रशासन भी चिंतित था और अब इस समस्या से निजात दिलाने के लिए एयर प्यूरीफायर सिस्टम को यहां लगाया जाएगा.सीएसआर फण्ड से लगेगी मशीनजानकार बताते है कि ये मशीन हवा में मौजूद प्रदूषण को ओजोन में बदल देती है और फिर यही ओजोन हवा को साफ और स्वच्छ बनाती है.जिससे वातावरण पूरी तरह से स्वच्छ हो जाता है और कार्बन की मात्रा भी कम हो जाती है.वाराणसी के कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने बताया कि निजी कम्पनी के सीएसआर फण्ड से इस प्यूरीफायर सिस्टम को लगाया जाएगा.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |FIRST PUBLISHED : June 11, 2022, 09:47 IST
Source link
CBI files charge sheet against four Punjab Police officers in Colonel Pushpinder Bath assault case
CHANDIGARH: The Central Bureau of Investigation (CBI) has filed a chargesheet against four Punjab Police officers in the…

