Rohit and Virat in T20 World Cup : बीसीसीआई ने अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान किया. भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को ही सौंपी गई जो करीब एक साल से इस फॉर्मेट में इंटरनेशनल मैच नहीं खेले हैं. उनके अलावा पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को भी टीम में शामिल कर लिया गया. इससे ये इशारा मिल गया कि रोहित और विराट इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup-2024) में खेलने को तैयार हैं.
14 महीने में पहली बार टी20 टीम में मौकाधुरंधर ओपनर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) को 14 महीने में पहली बार टी20 टीम में जगह देकर सेलेक्टर्स ने सुरक्षित रवैया अपनाया है. क्या उनका ये फैसला टी20 विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा? इसका पता तो वक्त आने पर ही चलेगा. पिछले दो टी20 विश्व कप (T20 World Cup) में खिताब जीतने में नाकाम रहने के बाद रोहित और कोहली ने अगर एक और मौका देने की इच्छा जताई तो इसके लिए उन्हें दोषी नहीं ठहराया जा सकता. सेलेक्टर्स के मामले में ऐसा नहीं कहा जा सकता जिन्होंने नवंबर-2022 में सेमीफाइनल में इंग्लैंड से मिली हार के बाद कई नए खिलाड़ियों को टीम में चुना था.
वर्ल्ड कप में खेलेंगे
रोहित और कोहली को अब अफगानिस्तान के खिलाफ 11 जनवरी से शुरू होने वाली तीन टी20 मैच की सीरीज के लिए टीम में चुना गया है. ये इस बात का स्पष्ट संकेत है कि दोनों दिग्गज अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में जून में होने वाले टी20 विश्व कप में भारतीय टीम का हिस्सा रहेंगे. इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों ने भारत को वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी लेकिन क्या वे खेल के सबसे छोटे फॉर्मेट की जरूरत से सामंजस्य बिठा पाएंगे, ये सवाल जरूर कुछ के जेहन में है.
वनडे विश्व कप में चमका रोहित का बल्ला
ओपनिंग करते हुए रोहित ने वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup-2023) में शुरू से ही आक्रामक रवैया अपनाया. उम्मीद की जा सकती है कि अफगानिस्तान के खिलाफ मोहाली में शुरू होने वाली टी20 सीरीज में भी वह इसी अंदाज में खेल सकते हैं. दूसरी तरफ कोहली का खेल 50 ओवर के फॉर्मेट के ज्यादा अनुकूल दिखता है लेकिन उन्होंने जो 148 टी20 मैच खेले हैं उनमें 137.96 की अच्छी स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं.
युवाओं का कट सकता है पत्ता
इसके विपरीत विराट के साथी और दुनिया के सर्वश्रेष्ठ टी20 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का स्ट्राइक रेट 170 से ज्यादा का है. यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड को जो भी मौके मिले हैं, उनमें दोनों ने अपनी क्षमता दिखाई है लेकिन आईसीसी की प्रतियोगिता में अनुभव का कोई विकल्प नहीं होता. सुनील गावस्कर और सौरव गांगुली ने भी इसको महत्व देते हुए रोहित और कोहली को टी20 विश्व कप की टीम में शामिल करने की वकालत की थी.
सेलेक्टर बोले- सही फैसला
भारत के पूर्व सेलेक्टर शरणदीप सिंह ने भी रोहित और कोहली को टीम में शामिल करने का फैसला सही करार दिया. उन्होंने कहा, ‘ये सही फैसला है. आईसीसी की प्रतियोगिताओं में आपको ऐसे खिलाड़ी की जरूरत पड़ती है जो अच्छी तरह से दबाव झेल सके. उन दोनों ने वनडे वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया और वे अच्छी फॉर्म में हैं लेकिन इसके कारण जायसवाल और गायकवाड़ के लिए टीम में जगह बनाना मुश्किल हो जाएगा.’
‘दोनों को सेलेक्ट करना ही था…’
रोहित और कोहली के सेलेक्शन से चयनकर्ताओं ने स्पष्ट कर दिया कि वे किसी तरह का जोखिम नहीं लेना चाहते. भारत के पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा को लगता है कि सेलेक्टर्स को दोनों खिलाड़ियों को मौका देना था और वह इनमें से किसी एक को बाहर नहीं रख सकते थे. चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘ऐसा लग रहा था कि वह अगले टी20 वर्ल्ड कप में नहीं खेलेंगे क्योंकि उन्होंने पिछले विश्व कप के बाद इस फॉर्मेट में कोई मैच नहीं खेला था. उन दोनों की स्थिति अभी एक जैसी है. अगर चयनकर्ता किसी एक को बाहर भी रखने के बारे में सोचते, तो तब भी वह ऐसा नहीं कर सकते थे. उन्हें इन दोनों का ही चयन करना था.’ (PTI से इनपुट)
Jharkhand tribal family carries infant’s body in plastic bag as hospital fails to provide transport
RANCHI: Family members were forced to carry their dead four-month-old child in a plastic bag as the hospital…

