Health

Expert warns covid-19 vaccine can cause sudden cardiac arrest death calls to withdraw it from the market sscmp | Expert की चेतावनी- कोविड वैक्सीन से अचानक कार्डियक अरेस्ट का खतरा, बाजार से वापस लेने की मांग



हाल के डेवलपमेंट में लुइसियाना के एक इमरजेंसी फिजिशियन और क्लिनिकल वैज्ञानिक ने कहा कि RNA कोविड-19 वैक्सीन लोगों में गंभीर प्रतिकूल घटनाओं को बढ़ा सकते हैं, जिसमें अचानक कार्डियक डेथ शामिल है. सोशल मीडिया पर शेयर किए गए एक वीडियो में जोसेफ फ्रैमन से यह कहते हुए सुना जा सकता है कि mRNA वैक्सीन गंभीर प्रतिकूल घटनाओं को बढ़ा सकते हैं.
जोसेफ फ्रैमन प्री-रिव्यू रिसर्च के प्रमुख लेखक थे, जिन्होंने  mRNA कोविड-19 वैक्सीन के लिए फाइजर और मॉडर्न ट्रायल का फिर से विश्लेषण किया. उन्होंने कहा कि उनके और उनकी टीम के कई ऑटोप्सी अध्ययन हैं जो पक्के सबूत बताते हैं कि सभी mRNA कोविड-19 वैक्सीन अचानक कार्डियक डेथ का कारण बन रहा है. मेरा मानना है कि mRNA वैक्सीन को बाजार से वापस लेने की जरूरत है.
जिन देशों में ज्यादा एमआरएनए वैक्सीन लगीं वहां मृत्यु दर ज्यादाजिन भी देशों में mRNA कोविड-19 वैक्सीन लगाई गई वहां मृत्यु दर अधिक देखी गई है. हालांकि इसका कोई ठोस प्रमाण नहीं है, लेकिन एमआरएनए वैक्सीन और मृत्यु दर में इजाफे के बीच लिंक जरूर हैं. फ्रैमन का मानना है कि एमआरएनए वैक्सीन को बाजार से हटा लेना जरूरी है. उन्होंने कहा कि mRNA कोविड-19 वैक्सीन के फायदों को लेकर कोई ट्रायल या रिसर्च सामने नहीं आती है, तब तक बाजार से उनको हटा लेना चाहिए.
mRNA कोविड वैक्सीन क्या है?फाइजर-बायोएनटेक या मॉडर्ना मैसेंजर आरएनए (एमआरएनए) वैक्सीन कैटेगरी के अंदर आता है. उन्हें वायरस के कमजोर या बिना एक्टिव जर्म की मदद से इम्यून सिस्टम को ट्रिगर करने के लिए बनाया गया है.
Disclaimer: इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 16, 2025

लकड़ी का सूप, अनाज भी साफ, दरिद्रता भी, मॉडर्न दौर में भी कायम है परंपरा, आज भी खरीद रहे लोग, जानिए कैसे होता है तैयार?

Last Updated:September 16, 2025, 22:14 ISTFarrukhabad News: फर्रुखाबाद में आज भी जीवित है परंपरा और संस्कृति की वो…

Scroll to Top