Health

Excessive use of gas and stomach ache medicines can increase risk of cancer claims GSVM latest research | गैस-पेट दर्द की दवाओं के ज्यादा इस्तेमाल से कैंसर का खतरा, रिसर्च में हुआ चौंकाने वाला खुलासा



क्या आप लंबे समय से गैस और पेट दर्द की दवाओं का सेवन कर रहे हैं? यदि हां, तो आपको सावधान रहने की जरूरत है. जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के एक अध्ययन में पाया गया है कि लंबे समय तक गैस और पेट दर्द की दवाओं का सेवन कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी का कारण बन सकता है.
हिन्दुस्तान न्यूज पेपर में छपी एक खबर के अनुसार, कानपुर स्थित जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन विभाग द्वारा किए गए इस अध्ययन में 20 से 60 वर्ष की आयु के 300 मरीजों को शामिल किया गया था. इनमें से 50 प्रतिशत युवा थे. सभी मरीज लंबे समय से गैस की समस्या से परेशान थे और नियमित रूप से गैस की दवाओं का सेवन कर रहे थे.अध्ययन में पाया गया कि 40% मरीजों में गैस और पेट दर्द की समस्या का इलाज न कराने पर कैंसर का खतरा बढ़ गया था. इन मरीजों में पेट में अल्सर भी पाया गया. अध्ययन के प्रमुख प्रोफेसर डॉ. एसके गौतम ने बताया कि सभी मरीजों की जांच में एच पायलोरी नाम का एक संक्रमण पाया गया. यह संक्रमण आंतों में फैल गया था और एंडोस्कोपी में आंतों में सूजन भी देखी गई.
अध्ययन के प्रमुख तथ्य- 20 से 60 वर्ष की आयु वाले 300 मरीजों पर हुआ अध्ययन- 50% युवा मरीजों में गलत लाइफस्टाइल और बाजार का खाना मुख्य कारण- लंबे समय तक गैस और पेट दर्द की दवाओं का सेवन कैंसर का खतरा बढ़ाता है- 40% मरीजों में कैंसर का खतरा, पेट में अल्सर भी पाया गया- एच पायलोरी संक्रमण आंतों में फैला मिला, सूजन भी देखी गई
डॉक्टरों की सलाह- गैस और पेट दर्द की समस्या होने पर डॉक्टर से सलाह लें.- लंबे समय तक गैस और पेट दर्द की दवाओं का सेवन न करें.- हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाएं और ताजा व पौष्टिक भोजन खाएं.- नियमित रूप से व्यायाम करें.
यह अध्ययन गैस और पेट दर्द की समस्याओं से जूझ रहे लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण चेतावनी है. लंबे समय तक गैस और पेट दर्द की दवाओं का सेवन करने से पहले डॉक्टर से सलाह लेना महत्वपूर्ण है.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.



Source link

You Missed

The bitter truth
Top StoriesJan 31, 2026

The bitter truth

When MS Dhoni endorses a wellness product, it rarely stays within niche health circles. His recent association with…

Scroll to Top