Tim Paine Controversy: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने अपने कोचिंग करियर में आगे कदम बढ़ाए हैं. विवादों में घिरे रहने वाले इस पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बड़ी जिम्मेदारी दी है. वह ऑस्ट्रेलिया ‘ए’ टीम के कोच बने हैं. इसके अलाव बिग बैश लीग में एडिलेड स्ट्राइकर्स को कोचिंग देंगे. पेन 2018 से 2021 तक कंगारू टीम के कप्तान रहे हैं. इस दौरान 23 मैचों में ऑस्ट्रेलिया को 11 जीत और 8 हार मिली. उनकी कप्तानी में चार मैच ड्रॉ रहे.
भारत दौरे पर भी आएंगे टिम पेन
ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट में कहा गया है कि पेन का नया कार्यकाल ऑस्ट्रेलिया ‘ए’ के साथ जुलाई में श्रीलंका ‘ए’ के खिलाफ तीन वनडे मैचों और दो चार दिवसीय मैचों की सीरीज से शुरू होगा. इसके बाद वह सितंबर-अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया ‘ए’ के साथ भारत दौरे पर आएंगे. वह इंग्लैंड लायंस के खिलाफ एक चार दिवसीय मैच में भी टीम को कोचिंग देंगे.
भारत-ए के खिलाफ टीम को दी थी कोचिंग
पेन ने पहले ऑस्ट्रेलिया में कई टीमों के साथ काम किया है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के नेशनल डेवलपमेंट कोच लैचलन स्टीवंस के तहत सहायक कोच के रूप में भी काम किया है. उसी टीम के खिलाफ पिछले साल 2024-25 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले भारत ‘ए’ ने दो फर्स्ट क्लास मैच खेले थे. रिपोर्ट में कहा गया है कि स्टीवंस ने अपनी नौकरी छोड़ दी है. श्रीलंका में पेन को नेशनल बॉलिंग कोच एडम ग्रिफिथ, राष्ट्रीय महिला टीम के सहायक कोच स्कॉट प्रेस्टविज और नॉर्दर्न टेरिटरी क्रिकेट के पाथवे और डेवलपमेंट कोच ट्रेंट कीप सहायता देंगे.
ये भी पढ़ें: कप्तान और कोच ने किया बड़ा फैसला, इस फ्लॉप खिलाड़ी को अचानक टेस्ट टीम से दिखाया बाहर का रास्ता
इन टीमों को देंगे कोचिंग
टिम पेन ऑस्ट्रेलिया ‘ए’ और एडिलेड स्ट्राइकर्स के अलावा आगामी सीजन में कुछ मौकों पर ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम को भी कोचिंग देंगे. उन्होंने पिछले दो वर्षों के दौरान ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम और ऑस्ट्रेलिया ए पुरुष कार्यक्रम के साथ सहायक क्षमता में काम किया है. पिछले दिसंबर में भारत के खिलाफ पीएम इलेवन को कोचिंग दी थी.
ये भी पढ़ें: जिस टीम को बनाया चैंपियन उसी को छोड़ने वाला है यह धाकड़ बल्लेबाज, RCB के स्टार ने भी चौंकाया
विवादों में रहे टिम पेन
पेन को नई कोचिंग भूमिका मिलने से उनके करियर में एक और महत्वपूर्ण मोड़ आया है. ‘सैंडपेपरगेट’ विवाद के बाद वह ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के कप्तान बने थे. 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गेंद से छेड़छाड़ के विवाद के बाद उन्हें कमान सौंपी गई थी. इसके बाद 2021 में एक पूर्व सहकर्मी को आपत्तिजनक मैसेज और फोटो भेजने के मामले के सार्वजनिक होने के बाद उन्होंने पद छोड़ दिया था. इस विवाद के बावजूद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दे दी है. इससे दुनिया भर में उसकी आलोचना हो रही है.
PM Modi salutes armed forces on Vijay Diwas
NEW DELHI: Prime Minister Narendra Modi on Tuesday lauded the valour of the armed forces on Vijay Diwas…

