Health

Every 3 in 4 animal bites in India due to dogs Lancet Study on Rabies Infection | भारत में कुत्तों के काटने से सबसे ज्यादा होता है रेबीज, हर साल इतने लोग गंवाते हैं जान



Rabies Infection Due To Dog Bite: जानवरों का काटना बेहद खतरनाक है, क्योंकि ये रेबीज जैसे इंफेक्शन की वजह बन जाता है, ‘द लैंसेट इन्फेक्शियस डिजीज जर्नल’ (The Lancet Infectious Diseases journal) में छपी एक स्टडी के मुताबिक जानवरों के काटने की हर 4 में से 3 मामले में कुत्ते शामिल होते हैं और इंडिया में रेबीज की वजह हर साल 5,700 से अधिक लोगों की मौत होने का अनुमान है.
कितने लोगों को रेबीज इंफेक्शन?इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (Indian Council of Medical Research) यानी आईसीएमआर (ICMR) ने मार्च 2022 से अगस्त 2023 तक देशभर के 15 राज्यों के 60 जिलों में एक सर्वे किया. इस दौरान 78,800 से ज्यादा परिवारों में 3,37,808 लोगों से परिवार में पशुओं के काटने, एंटी-रेबीज वैक्सीन और पशुओं के काटने से होने वाली मौतों के बारे में पूछा गया.
कुत्ते सबसे ज्यादा जिम्मेदारआईसीएमआर-राष्ट्रीय महामारी विज्ञान संस्थान, चेन्नई (National Institute of Epidemiology, Chennai) के रिसर्चर्स समेत कई शोधकर्ताओं ने पाया कि जानवरों के काटने की हर 4 में से 3 घटनाओं के लिए कुत्ते जिम्मेदार थे.
जानवर काटने वाले मामलों का अनुमानसर्वे में शामिल 2,000 से ज्यादा लोगों ने जानवरों के काटने की पहले की घटना के बारे में जानकारी दी, जिनमें से 76.8 फीसदी (1,576) मामलों में कुत्तों ने काटा. इसके अलावा रिसर्च के लेखकों ने कहा कि प्रति हजार लोगों में से 6 को किसी जानवर ने काटा है, “जिसका मतलब है कि राष्ट्रीय स्तर पर 91 लाख लोगों को जानवर काट चुके हैं.” 
रेबीज से कितने लोगों की मौत?उन्होंने कहा, “हमारा अंदाजा है कि भारत में हर साल रेबीज से 5,726 लोगों की मृत्यु होती है.” रिसर्च ऑथर ने कहा कि इन अनुमानों से ये समझने में मदद मिल सकती है कि देश 2030 तक इंसानों में कुत्तों से होने वाले रेबीज के मामलों को खत्म करने के ग्लोबल टारगेट को पूरा करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है या नहीं.
(इनपुट-भाषा)
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.



Source link

You Missed

Diabetes surges among young Indians; need for early screening: Experts
Top StoriesNov 13, 2025

भारतीय युवाओं में मधुमेह की दर बढ़ रही है; विशेषज्ञों का कहना है कि जल्दी स्क्रीनिंग की आवश्यकता है

भारत में युवा आबादी में असामान्य पाए जाने वाले उच्च प्रतिशत के परिणाम एक बढ़ती हुई मेटाबोलिक जोखिम…

authorimg
Uttar PradeshNov 13, 2025

17 गांव, 20-20 लाख, सड़क, बिजली और…, कन्नौज के गांवों में विकास का धमाका होगा, नई कहानी लिखेंगे

कन्नौज जिले के 17 गांवों को मिलेगा विकास का तोहफा उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में अनुसूचित जाति…

Deceased pilot not blamed for Ahmedabad plane crash: Centre to SC
Top StoriesNov 13, 2025

मृत पायलट को अहमदाबाद विमान दुर्घटना के लिए दोषी नहीं ठहराया जाएगा: केंद्र को सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने गुरुवार को उच्चतम न्यायालय को बताया कि अहमदाबाद में हुए विमान दुर्घटना में…

Scroll to Top