Health

Every 3 in 4 animal bites in India due to dogs Lancet Study on Rabies Infection | भारत में कुत्तों के काटने से सबसे ज्यादा होता है रेबीज, हर साल इतने लोग गंवाते हैं जान



Rabies Infection Due To Dog Bite: जानवरों का काटना बेहद खतरनाक है, क्योंकि ये रेबीज जैसे इंफेक्शन की वजह बन जाता है, ‘द लैंसेट इन्फेक्शियस डिजीज जर्नल’ (The Lancet Infectious Diseases journal) में छपी एक स्टडी के मुताबिक जानवरों के काटने की हर 4 में से 3 मामले में कुत्ते शामिल होते हैं और इंडिया में रेबीज की वजह हर साल 5,700 से अधिक लोगों की मौत होने का अनुमान है.
कितने लोगों को रेबीज इंफेक्शन?इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (Indian Council of Medical Research) यानी आईसीएमआर (ICMR) ने मार्च 2022 से अगस्त 2023 तक देशभर के 15 राज्यों के 60 जिलों में एक सर्वे किया. इस दौरान 78,800 से ज्यादा परिवारों में 3,37,808 लोगों से परिवार में पशुओं के काटने, एंटी-रेबीज वैक्सीन और पशुओं के काटने से होने वाली मौतों के बारे में पूछा गया.
कुत्ते सबसे ज्यादा जिम्मेदारआईसीएमआर-राष्ट्रीय महामारी विज्ञान संस्थान, चेन्नई (National Institute of Epidemiology, Chennai) के रिसर्चर्स समेत कई शोधकर्ताओं ने पाया कि जानवरों के काटने की हर 4 में से 3 घटनाओं के लिए कुत्ते जिम्मेदार थे.
जानवर काटने वाले मामलों का अनुमानसर्वे में शामिल 2,000 से ज्यादा लोगों ने जानवरों के काटने की पहले की घटना के बारे में जानकारी दी, जिनमें से 76.8 फीसदी (1,576) मामलों में कुत्तों ने काटा. इसके अलावा रिसर्च के लेखकों ने कहा कि प्रति हजार लोगों में से 6 को किसी जानवर ने काटा है, “जिसका मतलब है कि राष्ट्रीय स्तर पर 91 लाख लोगों को जानवर काट चुके हैं.” 
रेबीज से कितने लोगों की मौत?उन्होंने कहा, “हमारा अंदाजा है कि भारत में हर साल रेबीज से 5,726 लोगों की मृत्यु होती है.” रिसर्च ऑथर ने कहा कि इन अनुमानों से ये समझने में मदद मिल सकती है कि देश 2030 तक इंसानों में कुत्तों से होने वाले रेबीज के मामलों को खत्म करने के ग्लोबल टारगेट को पूरा करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है या नहीं.
(इनपुट-भाषा)
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.



Source link

You Missed

Punjab vigilance nabs Batala municipal commissioner while taking Rs 50,000 bribe
Top StoriesNov 22, 2025

पंजाब विजिलेंस ने बटाला नगर निगम आयुक्त को ५०,००० रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया

चंडीगढ़: बटाला के उप-विभागीय अधिकारी और मेयर के रूप में कार्य करने वाले विक्रमजीत सिंह पन्थे को पंजाब…

Four arrested for Sonbhadra mine collapse that killed seven; SIT cites gross negligence
Top StoriesNov 22, 2025

सोनभद्र में खदान के ढहने में सात लोगों की मौत के मामले में चार लोगों की गिरफ्तारी, एसआईटी ने गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया

उत्तर प्रदेश के पूर्वी जिले सोनभद्र में 15 नवंबर को हुए पत्थर के खदान के ढहने के मामले…

perfGogleBtn
Uttar PradeshNov 22, 2025

मिर्जापुर की 5 सर्वश्रेष्ठ कॉलोनियां और अपार्टमेंट, सुरक्षित और सुविधाजनक रहने के लिए सर्वश्रेष्ठ विकल्प, जानिए लोकेशन

मिर्जापुर की पांच सेफ कॉलोनियां, जहां सुरक्षा के साथ हैं बेहतरीन सुविधाएं अगर आप मिर्जापुर में घर लेने…

Scroll to Top