Health

Every 2 of 1 diabetes patient is facing depression know how to cure this mental disease | इस दिमागी बीमारी के शिकार होता है हर दूसरा डायबिटीज मरीज, ध्यान में रखें ये जरूरी बातें



डायबिटीज एक ऐसी बीमारी है जिसमें खून के अंदर ग्लूकोज (शुगर) लेवल हाई हो जाता है. डायबिटीज के दो प्रमुख प्रकार होते हैं- टाइप 1 और टाइप 2 डायबिटीज. डायबिटीज की बीमारी आपको किडनी, न्यूरो, आंख और दिल का मरीज बना देती है. लेकिन क्या आप जानते हैं, डायबिटीज से डिप्रेशन भी हो सकता है. जी हां, डायबिटीज मरीज को डिप्रेशन का भी शिकार बना रही है. सामान्य की अपेक्षा ऐसे मरीजों में ज्यादा एंग्जाइटी और डिसऑर्डर पाया गया है. कोरोना काल के बाद हुए अध्ययन में इसका खुलासा हुआ है.
कानपुर के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन और मनोचिकित्सा विभाग ने संयुक्त रूप से रिसर्च किया है. डेढ़ साल तक चले शोध में दो साल से ज्यादा समय वाले डायबिटीज रोगियों को लिया गया, जिनकी उम्र 20 से 60 साल रही. अध्ययन के तहत हर दूसरा डायबिटीज मरीज अवसाद की जद में मिला है. चिंताजनक है कि शुगर की बीमारी से ग्रसित महिलाएं पुरुषों की तुलना में ऐसे विकारों की चपेट में ज्यादा हैं. मेडिकल कॉलेज की एथिक्स कमेटी से मंजूरी के बाद रिसर्च किया गया, जिसमें डायबिटीज से ग्रसित 91 पुरुष और 54 महिलाओं को लिया गया.
डिप्रेशन से कैसे उभरें?
पेशेंट और फ्रेंड्स की समझडिप्रेशन का समझना और मानना महत्वपूर्ण है. यह आमतौर पर अधिकतम लोगों के जीवन में एक बार आता है, लेकिन आपके इस अवस्था के बारे में आपके पेशेंट और प्रियजनों को समझने की आवश्यकता होती है.
एक्सपर्ट की रायडिप्रेशन का इलाज विशेषज्ञ के सहायता से होना चाहिए. एक प्रोफेशनल मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ से चर्चा करें ताकि आपकी स्थिति को गहराई से समझा जा सके और उपयुक्त इलाज आपके लिए निर्धारित किया जा सके.
हेल्दी लाइफस्टाइलस्वास्थ्यपूर्ण आहार, नियमित व्यायाम और पर्याप्त आराम आपके मानसिक स्वास्थ्य को सुधारने में मदद कर सकते हैं.
साथियों और परिवार से सहयोगअपने प्रियजनों और दोस्तों के साथ समय बिताना और उनसे सहयोग प्राप्त करना महत्वपूर्ण होता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)



Source link

You Missed

Gujarat CID busts Rs 200 crore cyber crime racket with international links
Top StoriesNov 3, 2025

गुजरात सीआईडी ने 200 करोड़ रुपये की अंतरराष्ट्रीय संबंधों वाली साइबर अपराध गिरोह का भंडाफोड़ किया

अहमदाबाद: गुजरात सीआईडी (क्राइम) और रेलवे के साइबर सेंटर ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है, जिसमें गुजरात…

authorimg
Uttar PradeshNov 3, 2025

लखनऊ में पैदा हुई भारतीय महिला क्रिकेट की कहानी, फाउंडर कौन थे और कब तक इसका मुख्यालय यह शहर था

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पहली बार वर्ल्ड कप जीता है, जिसमें उन्हें शाबासी तो बनती है. भारत…

Scroll to Top