एटा. उत्तर प्रदेश के एटा जिले में बारिश का कहर देखने को मिला. गुरुवार को हुई भारी बारिश की वजह से पुरानी जर्जर छत तेज आवाज के साथ भरभरा कर गिर गई. छत के मलबे में 6 लोग दब गए. इस हादसे में एक मासूम और बुजुर्ग महिला की मौके पर ही मौत हो गई. चार घायलों को एटा मेडिकल कॉलेज में एडमिट कराया गया है.हादसा होते ही मौके पर चीख पुकार मच गई. धमाके जैसी तेज आवाज सुनकर आस पास के घरों में सो रहे लोग मौके पर पहुंच गए. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से छत के मलबे में दबे सभी 6 लोगों को बाहर निकाला. हालांकि हादसे में दादी और नातिन की मौके पर ही मौत हो गई. अन्य 4 घायलों को एटा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.पूरा मामला जनपद एटा के थाना जैथरा क्षेत्र के गांव कूकपुरा का है, जहां रामगोपाल का परिवार रात को खाना खाने के बाद सो रहा था. तभी अचानक तेज आवाज के साथ भरभरा कर छत धराशाई हो गई. जिसमे घर में सो रहे 6 लोग दब गए. हादसा होते ही मौके पर चीखपुकार मच गई. चीखपुकार की आवाज सुनकर आस पास के घरों में सो रही ग्रामीण घटना स्थल की ओर दौड़ पड़े. मौके पर जाकर देखा तो ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी और मलबे के नीचे दबे सभी 6 लोगों को निकाला. जिसमें दादी होशियारी देवी और नातिन अंशिका की मौत हो गई. आनन फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को नजदीकी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया, एक ही परिवार के दो सदस्यों की मौत से परिवार और गांव में मातम छाया हुआ है और मृतकों के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.FIRST PUBLISHED : August 2, 2024, 06:35 IST
Two women among five trampled to death by wild elephants in Jharkhand
RAMGARH/RANCHI: Five people, including two women, were trampled to death by wild elephants in separate incidents in Jharkhand…

