Sports

एशिया कप में बुरी तरह पिट गई पाकिस्तान की टीम, आकाश चोपड़ा ने जले पर यूं छिड़का नमक| Hindi News



Asia Cup 2023: पाकिस्तान की टीम एशिया कप 2023 टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है. सुपर-4 में उसे पहले टीम इंडिया ने 228 रनों से रौंद दिया. इसके बाद रही सही कसर श्रीलंका ने पूरी कर दी. गुरुवार को कोलंबो में खेले गए सुपर-4 मुकाबले में श्रीलंका ने पाकिस्तान को 2 विकेट (DLS) से हराकर एशिया कप 2023 टूर्नामेंट से बाहर कर दिया. वर्ल्ड कप 2023 से पहले एशिया कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में पाकिस्तानी टीम के प्रदर्शन की पोल खुल गई. भारत के पूर्व ओपनर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने पाकिस्तानी टीम पर चुटकी ली है.
एशिया कप में बुरी तरह पिट गई पाकिस्तान की टीमभारत के पूर्व ओपनर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने Zee News के क्रिकेट शो ‘The Cricket Show’ के साथ बातचीत की है. आकाश चोपड़ा ने इस दौरान अपने एक बयान से तहलका मचा दिया है. आकाश चोपड़ा ने बाबर आजम की कप्तानी को एशिया कप 2023 से पाकिस्तान के बाहर होने की सबसे बड़ी वजह बताया है. आकाश चोपड़ा ने कहा, ‘साधारण.. बिल्कुल साधारण. एशिया कप में पाकिस्तान की टीम क्यों नहीं अच्छा कर पाई, इसमें सबसे बड़ी वजह बाबर आजम की कप्तानी रही है.’

आकाश चोपड़ा ने जले पर यूं छिड़का नमक 
आकाश चोपड़ा ने कहा, ‘एशिया कप 2023 में भारत के खिलाफ ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान का पहला मैच बारिश की वजह से पूरा नहीं हो पाया था. एशिया कप 2023 के सुपर-4 मैच में बाबर आजम ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुन ली. शोएब अख्तर भी हमारे साथ उस समय स्टूडियो में थे, उन्होंने सिर पकड़ लिया था. मतलब कर क्या रहे हो यार? शोएब अख्तर शॉक में थे, उन्हें तीन बार याद दिलाना पड़ा कि पाकिस्तान की टीम पहले गेंदबाजी कर रही है.’ 
बल्ले से भी रन बनाने होंगे
आकाश चोपड़ा ने कहा, ‘अगर आप श्रीलंका वाले मैच को देखें तो आखिरी 2 गेंदों पर 6 रन चाहिए थे. कोई भी विरोधी कप्तान उस दौरान बाउंड्री रोकने के लिए जाता, लेकिन बाबर आजम ने स्लिप लगा ली. कोहली जब कप्तान थे तो वह इतने रन बनाते थे कि उन्हें टीम इंडिया को जीत दिलाने में मदद होती थी, लेकिन बाबर आजम रन नहीं बना पा रहे हैं. कप्तानी में मदद के लिए आपको बल्ले से भी रन बनाने होंगे.’
बुरी तरह पिट गई पाकिस्तान की टीम 
बता दें कि श्रीलंका ने सुपर-4 के मुकाबले में पाकिस्तान को 2 विकेट (DLS) से हराकर एशिया कप 2023 के फाइनल में जगह बना ली. बारिश से बाधित इस मैच में पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 42 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 252 रन बनाए और श्रीलंका के सामने जीत के लिए 253 रनों का लक्ष्य रखा. जवाब में श्रीलंका की टीम ने 42 ओवर में 8 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. 
फाइनल में भारत का मुकाबला श्रीलंका से 
एशिया कप 2023 के फाइनल में रविवार 17 सितंबर को भारत का मुकाबला श्रीलंका से होगा. अब तक भारत ने सर्वाधिक 7 बार खिताब जीता है. भारत के बाद एशिया कप का सबसे ज्यादा बार खिताब जीतने का रिकॉर्ड श्रीलंका के नाम दर्ज है. श्रीलंका  ने 6 बार खिताब पर कब्जा किया है. एशिया कप 2023 के फाइनल में श्रीलंका को हराकर भारत के पास आठवां खिताब जीतने का मौका है.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 23, 2025

unique story of this woman wife make painting take Inspiration husband now earning more, पति का मिला साथ, तो पत्नी के हाथों के हुनर से किया कमाल, गजब है वर्षा की कहानी

Last Updated:December 23, 2025, 16:30 ISTMoradabad News: पुरुष प्रधान देश में जब महिलाएं आगे बढ़ती हैं तो समाज…

Scroll to Top