Sports

एशिया कप के बीच इस बात को लेकर बुरी तरह भड़के गावस्कर, अपने इस बयान से मचा दिया तहलका| Hindi News



Asia Cup 2023 News: एशिया कप 2023 के बीच एक बात को लेकर भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर बुरी तरह भड़के हैं. सुनील गावस्कर ने अपने एक बयान से अचानक तहलका मचा दिया है. भारत के महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर चाहते हैं कि एशिया कप के ‘सुपर फोर’ मैच को कोलंबो से हटाकर हम्बनटोटा में नहीं कराने के पीछे की सच्चाई का पता लगाना चाहिए और उनका मानना है कि कभी कभार खिलाड़ियों को भी सभी अहम पहलुओं को समझने की जरूरत होती है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड एशिया कप की मेजबानी ‘हाइब्रिड मॉडल’ से कर रहा है जिसमें भारत अपने सभी मैच श्रीलंका में खेल रहा है क्योंकि उसने पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया था.
एशिया कप के बीच इस बात को लेकर बुरी तरह भड़के गावस्करकोलंबो में पूरे हफ्ते भारी बारिश की भविष्यवाणी की गई है, जिससे ऐसी चर्चा चल रही थी कि मैचों को कोलंबो से हटाकर हम्बनटोटा कराया जाएगा, लेकिन एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) ने अपना मूल कार्यक्रम ही बरकरार रखा है. गावस्कर ने ‘स्पोर्टस टुडे’ से कहा, ‘किसी को सच्चाई पता करनी चाहिए. क्रिकेट के पहलू से ऐसा दिख रहा है कि शायद वो खिलाड़ी ही हैं जो हम्बनटोटा नहीं जाना चाहते थे. इसलिए प्रशासकों को यह जानते हुए भी कि कोलंबो में मौसम काफी खराब हो सकता है, अंतिम क्षण में बदलकर इसे हम्बनटोटा से कोलंबो में करना पड़ा.’
रोमांचक क्रिकेट नहीं देख पा रहे
गावस्कर ने साफ किया कि वह किसी एक विशेष देश के खिलाड़ियों पर ही उंगली नहीं उठा रहे. गावस्कर ने कहा, ‘जब मैं खिलाड़ी कह रहा हूं तो मेरा मतलब किसी एक टीम के खिलाड़ी से नहीं है, लेकिन सभी टीम के खिलाड़ियों से हैं जिन्हें वहां खेलना था.’ गावस्कर ने प्रशासकों से भी सहानुभूति जताई, क्योंकि उन्हें खेल प्रशंसकों की आलोचनाओं का सामना करना पड़ता है जो खराब मौसम के कारण अपनी पसंदीदा टीम के बीच रोमांचक क्रिकेट नहीं देख पा रहे.
हम्बनटोटा में मैच क्यों नहीं कराए गए
गावस्कर ने कहा, ‘प्रशासकों पर ऊंगली उठाना आसान है और उन्हें आसानी से बलि का बकरा बनाया जा सकता है. इसलिए यह पता लगाना वास्तव में जरूरी है कि कोलंबो की मौसम भविष्यवाणी को जानते हुए भी हम्बनटोटा में मैच क्यों नहीं कराये गए.’ वह हालांकि खिलाड़ियों के मैचों के कार्यक्रम के बारे में अपनी राय रखने के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन वह चाहते हैं कि जब कुछ अप्रत्याशित हालात हों जैसे खराब मौसम तो उन्हें भी इससे सामंजस्य बिठाना चाहिए.
कोलंबो में भारी बारिश
भारत और पाकिस्तान के बीच 10 सितंबर को होने वाले मुकाबले में भी बारिश खलल डाल सकती है जो दोनों टीमों के बीच दूसरा मुकाबला है और पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था. गावस्कर ने कहा, ‘निश्चित रूप से आप चाहते हो कि खिलाड़ी मानसिक रूप से अच्छी स्थिति में रहे. जिम सुविधाएं, अभ्यास सुविधाएं अच्छी होनी चाहिए लेकिन कभी कभार ऐसी परिस्थितियों में हमें अहम चीज समझनी चाहिए और हम्बनटोटा में बारिश की संभावना काफी कम थी जबकि कोलंबो में भारी बारिश का पूर्वानुमान है.’ गावस्कर ने कहा, ‘और जब मैं प्रयोग की बात कहता हूं तो यह वर्ल्ड कप की तैयारी का मौका है, लेकिन मैं यह कतई नहीं कह रहा कि एशिया कप कम महत्वपूर्ण टूर्नामेंट है. हमें यह टूर्नामेंट जीतने की जरूरत है.’
(इनपुट – भाषा)



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshOct 19, 2025

ना जमीन, ना दुकान… फिर भी मिट्टी में रचा रोशनी का संसार, ६० की उम्र में भी राम सुमेर चमक रहा ‘मिट्टी के दीयों’ का कारोबार

उत्तर प्रदेश के अमेठी में रहने वाले 60 वर्षीय राम सुमेर प्रजापति ने अपने जीवन को मिट्टी के…

VHP demands Delhi be renamed 'Indraprastha,' writes to minister Kapil Mishra
Top StoriesOct 19, 2025

विहिप ने दिल्ली का नाम ‘इंद्रप्रस्थ’ करने की मांग की, मंत्री कपिल मिश्रा को पत्र लिखा

दिल्ली का नाम बदलकर ‘इंद्रप्रस्थ’ रखा जाए: विश्व हिंदू परिषद विश्व हिंदू परिषद ने रविवार को दिल्ली का…

Scroll to Top