Sports

Eoin Morgan announces retirement from all forms of cricket | Retirement: क्रिकेट जगत में मचा हड़कंप, इस वर्ल्ड कप विजेता खिलाड़ी ने अचानक किया संन्यास का ऐलान



Eoin Morgan Retirement Announced: इंग्लैंड को 2019 का वर्ल्ड कप जिताने वाले इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट्स से संन्यास का ऐलान कर दिया है.  इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी है. इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) ने पिछले साल ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं और अब उन्होंने सभी फॉर्मेट को छोड़ने का फैसला किया है. 
सभी फॉर्मेट को छोड़ने का फैसला 
इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) ने इंग्लैंड के लिए 225 वनडे में 13 शतकों के साथ 6957 रन बनाए हैं. कुल मिलाकर मॉर्गन के वनडे क्रिकेट में 14 शतकों के साथ 7701 रन हैं. वहीं इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) ने 126 मैचों में इंग्लैंड की कप्तानी की, जिसमें उन्होंने 76 जीते और इस दौरान उनके जीत का प्रतिशत 65.25 रहा. उन्होंने अपनी कप्तानी में ही इंग्लैंड को पहला वर्ल्ड कप जिताया. 
आयरलैंड के लिए भी खेला क्रिकेट 
इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) ने अपने इंटरनेशनल करियर की शुरूआत आयरलैंड की टीम के साथ खेलकर की थी. आयरलैंड के बाद मॉर्गन ने इंग्लैंड क्रिकेट के लिए डेब्यू किया. इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) अपने करियर में हमेशा से छोटे फॉर्मेट के खिलाड़ी रहे हैं, यही कारण है कि उन्होंने 16 टेस्ट मैच ही अपने करियर में खेले.



Source link

You Missed

सहारनपुर की वुड कार्विंग नक्काशी! शिवालिक की गोद से उठी कला, जिसने दुनिया में गढ़ी अपनी पहचान
Uttar PradeshNov 6, 2025

सहारनपुर की वुड कार्विंग नक्काशी! शिवालिक की गोद से उठी कला, जिसने दुनिया में गढ़ी अपनी पहचान

सहारनपुर की लकड़ी की नक्काशी: भारत की सांस्कृतिक धरोहरों में सहारनपुर की वुड कार्विंग कला एक अनमोल धरोहर…

authorimg
Uttar PradeshNov 6, 2025

आज का वृषभ राशिफल: बिजनेस में मुनाफा, शेयर बाजार में करें निवेश, लव लाइफ में मिठास, जानें वृषभ राशि वालों के लिए कैसा रहेगा गुरुवार।

वृषभ राशि वालों के लिए गुरुवार का दिन बिजनेस, करियर और लव लाइफ के लिहाज से कैसा रहेगा,…

Scroll to Top