England Football Team: फीफा वर्ल्ड कप 2022 बहुत ही शानदार अंदाज में खेला जा रहा है. इंग्लैंड ने सेनेगल टीम को धमाकेदार अंदाज में 3-0 से हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया है, लेकिन अब बडे़ मैच से पहले ही इंग्लैंड टीम टीम के स्टार फुटबॉलर रहीम स्टर्लिंग स्वदेश वापस लौट गए हैं. उनके घर पर कुछ हथियारबंद बदमाशों ने घुसपैठ की और कीमती सामन चुराकर ले गए. उनके वापस लौटने की उम्मीदें भी कम हैं.
घर वापस लौटे रहीम स्टर्लिंग
रहीम स्टर्लिंग ने सेनेगल के खिलाफ मुकाबले में हिस्सा नहीं लिया था. UK में स्थित में उनके घर पर बदमाशों धावा बोल दिया और चोरी कर ली. जब चोर घर में घुसे उस दौरान उनका पूरा परिवार घर पर मौजूद था. चोर घर से कीमती सामान चुरा कर ले गए. चोरों ने उनके घर से लगभग 3 करोड़ की कीमत वाली घड़ियां लूट लीं. पुलिस ने परिवार के सुरक्षित होने की पुष्टि की है.
कोच ने दिया ये बयान
इंग्लैंड के कोच गैरेथ साउथगेट ने कहा, ‘फिलहाल स्पष्ट रूप से प्राथमिकता उनके लिए अपने परिवार के साथ रहना है. हम उनका समर्थन करने जा रहे हैं और उन्हें जितना समय चाहिए उतना समय दिया जाएगा. कभी-कभी फुटबॉल परिवार से ज्यादा महत्वपूर्ण नहीं होता है. हमें इंतजार करना होगा.’ रहीम स्टर्लिंग ने इंग्लैंड के लिए 81 मैचों में 20 गोल किए हैं. फीफा वर्ल्ड कप 2022 में उन्होंने ईरान के खिलाफ एक गोल किया था.
इंग्लैंड ने किया शानदार प्रदर्शन
अभी तक फीफा वर्ल्ड कप 2022 में इंग्लैंड ने शानदार प्रदर्शन किया है. इंग्लैंड ने अभी तक अपने चार मैचों में से तीन में जीत हासिल की है. जबकि एक मुकाबला ड्रॉ रहा है. इंग्लैंड ने ग्रुप स्टेज में ईरान और वेल्स को पटखनी दी थी. वहीं, प्री-क्वार्टरफाइनल में सेनेगल टीम को धूल चटाई है. अब क्वार्टरफाइनल में इंग्लैंड का सामना फ्रांस से होगा.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi – अब किसी और की ज़रूरत नहीं
Three-Year-Old Boy Crushed To Death By School Bus In Bhadradri-Kothagudem
NALGONDA: A three-year-old boy was crushed to death after coming under the wheels of a private school bus…

