India W vs England W 3rd T20I: हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के तीसरे और अंतिम टी20 मैच में करारी हार झेलनी पड़ी. ब्रिस्टल में 7 विकेट से मिली इस हार के साथ भारतीय महिला टीम ने सीरीज भी गंवा दी. एमी जॉन्स की कप्तानी वाली टीम ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली.
इंग्लैंड का ऑलराउंड प्रदर्शन
ब्रिस्टल के काउंटी ग्राउंड में खेले गए सीरीज के तीसरे और अंतिम टी20 मैच में इंग्लैंड की कप्तान एमी जॉन्स ने टॉस जीता और भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. भारत ने 8 विकेट पर 122 रन बनाए जिसके बाद इंग्लिश टीम ने 18.2 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. सोफी एक्लेस्टोन ने 25 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि साराह ग्लेन ने दो विकेट झटके. बी स्मिथ, डेविस और वोंग को भी एक-एक विकेट मिला. इंग्लैंड की ओपनर सोफिया डंकले ने सबसे ज्यादा 49 रन बनाए. उन्होंने डैनियल वॉट (22) के साथ 70 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप भी की. एलिस कैपसी 38 रन बनाकर नाबाद लौटीं.
11 में से केवल तीन के ही 10 से ज्यादा रन
मुकाबले में भारतीय महिला टीम का बल्लेबाजी में प्रदर्शन काफी खराब रहा. टीम में 11 में से केवल तीन ही बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार कर सकीं. दिलचस्प है कि टीम को 14 रन तो एक्स्ट्रा के तौर पर मिले. विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने 22 गेंदों पर 5 चौके जड़े और 33 रन का योगदान दिया. दीप्ति शर्मा ने 24 और पूजा वस्त्राकर ने नाबाद 19 रन बनाए. उन्होंने 11 गेंदों की अपनी नाबाद पारी में 2 चौके जड़े.एस मेघना और हेमलता तो खाता भी नहीं खोल पाईं. गेंदबाजी में राधा यादव, स्नेह राणा और पूजा वस्त्रकार को एक-एक विकेट मिला.
अब वनडे में होगी भिड़ंत
इंग्लैंड महिला टीम ने टी20 सीरीज में जीत से शुरुआत की और चेस्टर ली स्ट्रीट में पहला मैच 9 विकेट से जीता. दूसरे मैच में वापसी करते हुए हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम ने 8 विकेट से जीत दर्ज की थी. अब दोनों टीमें वनडे में भिड़ेंगी, जब 18 सितंबर से होव के काउंटी ग्राउंड पर तीन मैचों की सीरीज शुरू होगी. दूसरा वनडे मैच 21 सितंबर को जबकि तीसरा और अंतिम मुकाबला लॉर्ड्स मैदान पर 24 सितंबर को खेला जाएगा.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Paranjoy Thakurta challenges court order on Adani, says ‘not shown what is defamatory’ in media reports
The counsel for journalist Paranjoy Guha Thakurta argued before a Delhi court on Wednesday that the exact defamatory…