Sports

England vs Pakistan eng create history to win t20 world cup 2022 hold ODI and t20 world cup cricket team | ENG vs PAK: पाकिस्तान को हराते ही England ने रचा इतिहास, वर्ल्ड क्रिकेट में ऐसा करने वाली बनी पहली टीम



England vs Pakistan ICC T20 World Cup 2022: इंग्लैंड टीम ने पाकिस्तान को धमाकेदार अंदाज में 5 विकेट से हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2022 का खिताब जीत लिया है. इंग्लैंड के गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने कमाल का खेल दिखाया. जोस बटलर की अगुवाई वाली इंग्लैंड (England) टीम के लिए बेन स्टोक्स और सैम कुरेन ने ट्रॉफी दिलाने में अहम भूमिका निभाई. पाकिस्तान को हराने के साथ ही इंग्लैंड ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. आइए जानते हैं, उसके बारे में. 
इंग्लैंड टीम ने बनाया ये रिकॉर्ड 
पाकिस्तान (Pakistan) को पटखनी देने के साथ ही इंग्लैंड ने टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीत ली और 1992 के वर्ल्ड कप के फाइनल में मिली हार का बदला भी पूरा कर लिया. इंग्लैंड ने इयोन मोर्गन की कप्तानी में साल 2019 का वनडे वर्ल्ड कप जीता था. वहीं, साल 2022 का टी20 वर्ल्ड कप खिताब भी जीत लिया है. तीन साल के अंदर दो वर्ल्ड कप जीतने वाली इंग्लैंड पहली टीम है. इससे पहले दुनिया की कोई टीम ऐसा नहीं कर पाई है. 
वेस्टइंडीज की कर ली बराबरी 
वेस्टइंडीज (West Indies) ने साल 2012 और साल 2016 में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था. विंडीज के नाम ही टी20 वर्ल्ड कप का खिताब सबसे ज्यादा बार जीतने का रिकॉर्ड था, लेकिन अब इंग्लैंड ने इस रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. इंग्लैंड ने साल 2010 में ऑस्ट्रेलिया को हराकर टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीती थी. वहीं, इस बार पाकिस्तान को धूल चटाई है. 
पाकिस्तान को दी शिकस्त 
पाकिस्तानी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड टीम को जीतने के लिए 138 रनों का टारगेट दिया, जिसे इंग्लैंड टीम ने 5 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया. पाकिस्तान के लिए कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया. इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने 52 रनों की पारी खेली. इसके अलावा कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) ने 26 रनों का योगदान दिया. गेंदबाजी में सैम कुरेन (Sam Curran) ने कमाल करते हुए 3 विकेट हासिल किए. सैम के शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट’ और ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ अवॉर्ड मिला.
ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link

You Missed

दिल्‍ली यूनिवर्सिटी के कॉलेजों के रिजल्ट जारी, कई जगहों पर ABVP ने मारी बाजी
Uttar PradeshSep 19, 2025

बाराबंकी में 40 साल बाद न्याय, जिलाधिकारी की पहल से खत्म हुआ चकबंदी विवाद, जानें पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में इंसाफ की एक अनोखी मिसाल देखने को मिली, जब ग्राम सेवकपुर निवासी 70…

Drunk passenger misbehaves with woman on Air India flight from Colombo to Delhi; handed over to CISF
Madhya Pradesh CM directs health, agriculture depts to tackle deadly bacterial disease Melioidosis
Top StoriesSep 19, 2025

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य और कृषि विभागों को घातक बैक्टीरियल रोग मेलियोडोसिस से निपटने के लिए निर्देश दिए हैं।

भोपाल के AIIMS द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, इस बीमारी का फैलाव प्रदेश में गेहूं की खेती के…

Scroll to Top