Sports

england tour of india 2024 virender sehwag funny social media post over personal chef matter| Virender Sehwag: सहवाग ने इंग्लैंड टीम के लिए मजे, पर्सनल शेफ लाने पर ऐसे उड़ाया मजाक!



Virender Sehwag Social Media Post: इंग्लैंड क्रिकेट टीम 25 जनवरी से भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए आने वाली है. मेहमान टीम पूरी तैयारी के साथ आने वाली है क्योंकि पिछले दौरे पर इंग्लैंड को 3-1 से हार का सामना करना पड़ा था. भारतीय स्पिनर्स ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों की जमकर नाक में दम की थी. भारत दौरे पर टीम ने अपने पर्सनल शेफ को साथ लाने का फैसला किया है. इसी पर पूर्व भारतीय ओपनर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने चुटकी ली है.
सहवाग ने ऐसे लिए मजे टीम इंडिया के पूर्व धाकड़ ओपनर रहे सहवाग ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा, ‘ये जरूरत Cook के जाने के बाद पढ़ी. आईपीएल में नहीं पड़ेगी.’ बता दें कि इंग्लैंड के एक पूर्व सलामी बल्लेबाज और कप्तान का नाम एलेस्टर कुक था. सहवाग ने उन्हीं का नाम लेते हुए यहां मजे लिए हैं.  उनके इस पोस्ट पर फैंस भी अलग-अलग तरह से रिएक्ट कर रहे हैं.
— Virender Sehwag (@virendersehwag) January 6, 2024
शेफ के साथ भारत आएगी इंग्लैंड टीम
इंग्लैंड टीम ने बावर्ची (शेफ) के साथ भारत का दौरा करने का फैसला किया है ताकि मसालेदार चीजें पसंद करने वाले खिलाड़ियों के लिए पौष्टिक भोजन तैयार किया जा सके. शेफ उमर मेजियान ने दिसंबर 2022 में भी टीम के साथ पाकिस्तान की यात्रा की थी, जब बेन स्टोक्स की अगुवाई में इंग्लैंड ने घरेलू टीम का सूपड़ा साफ किया था. 
25 जनवरी से टीम से जुड़ेंगे उमर मेजियान
द टेलीग्राफ’ ने एक रिपोर्ट में कहा, ‘सात सप्ताह की यात्रा के दौरान खिलाड़ियों को बीमार पड़ने से बचाने के लिए इंग्लैंड इस महीने के अंत में अपने बावर्ची को भारत दौरे पर ले जाएगा. यह बावर्ची 25 जनवरी को हैदराबाद में शुरू होने वाले शुरुआती टेस्ट से पहले टीम से जुड़ेगा. इसका मकसद खिलाड़ियों के पोषण का ध्यान रखना है.’ 
हैदराबाद से सीरीज की शुरुआत
बता दें कि इंग्लैंड सीरीज की शुरुआत हैदराबाद में करेगा. उसके बाद विशाखापत्तनम, राजकोट, रांची और धर्मशाला में मैच होंगे. इंग्लैंड ने भारत में आखिरी बार 2012 में टेस्ट सीरीज जीती थी. टीम ने 2021 में हुए अपने पिछले दौरे में चेन्नई में पहले टेस्ट में जीत के साथ शुरुआत की, लेकिन अगले तीन टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा.
टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल
25 जनवरी – 29 जनवरी
पहला टेस्ट
हैदराबाद
2 फरवरी – 06 फरवरी
दूसरा टेस्ट
विशाखापत्तनम
15 फरवरी – 19 फरवरी
तीसरा टेस्ट
राजकोट
23 फरवरी – 27 फरवरी
चौथा टेस्ट
रांची
07 मार्च- 11 मार्च
पांचवां टेस्ट
धर्मशाला
 



Source link

You Missed

Police, Commission question NARI-2025 report for ranking Dehradun as 'unsafe' city
Top StoriesSep 17, 2025

पुलिस और आयोग ने डेहरादून को ‘अन्यायपूर्ण’ शहर घोषित करने वाले एनएआरआई-2025 रिपोर्ट की प्रामाणिकता पर सवाल उठाया है

पुलिस जांच की शुरुआत व्यापारिक संगठनों, होटल संघों और शैक्षणिक संस्थानों से व्यापक आपत्तियों के बाद हुई, जिन्होंने…

At least 17 dead, 13 missing as floods, landslides wreak havoc in Dehradun, neighbouring areas
Top StoriesSep 17, 2025

देहरादून और आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश और भूस्खलन के कारण कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई, 13 लोग लापता हैं।

उत्तराखंड में मानसून की वापसी ने देहरादून शहर में विनाशकारी बाढ़ की एक नई लहर को लॉन्च किया…

Scroll to Top