IND vs ENG, Test Series: भारत और इंग्लैंड के बीच आगामी 25 जनवरी से टेस्ट सीरीज का आगाज होगा. दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इंग्लैंड ने इस टेस्ट सीरीज के लिए अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. वहीं, भारतीय स्क्वॉड का ऐलान नहीं हुआ है. भारतीय दौरे से पहले इंग्लैंड की टीम ने मैदान के बाहर की अपनी योजनाओं को मजबूत कर लिया है. टीम ने आगामी दौरे पर प्रसिद्ध फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड के बावर्ची (शेफ) के साथ यात्रा करने का फैसला किया है.
शेफ को साथ लेकर भारत का दौरा करेगा इंग्लैंड इंग्लैंड टीम ने बावर्ची (शेफ) के साथ भारत का दौरा करने के फैसला किया है ताकि मसालेदार चीजें पसंद करने वाले खिलाड़ियों के लिए पौष्टिक भोजन सुनिश्चित किया जा सके. शेफ उमर मेजियान ने इससे पहले दिसंबर 2022 में टीम के साथ पाकिस्तान की यात्रा की थी, जब बेन स्टोक्स की अगुवाई में इंग्लैंड ने घरेलू टीम का सूपड़ा साफ किया था. विश्व क्रिकेट की दो दिग्गज टीमों के बीच जनवरी से मार्च तक इस सीरीज में जोरदार मुकाबले की उम्मीद सभी को होगी.
बीमार पड़ने से बचाने के लिए लिया फैसला
‘द टेलीग्राफ’ ने एक रिपोर्ट में कहा, ‘सात सप्ताह की यात्रा के दौरान खिलाड़ियों को बीमार पड़ने से बचाने के लिए इंग्लैंड इस महीने के अंत में अपने बावर्ची को भारत दौरे पर ले जाएगा. यह बावर्ची 25 जनवरी को हैदराबाद में शुरू होने वाले शुरुआती टेस्ट से पहले टीम से जुड़ेगा. इसका मकसद खिलाड़ियों के पोषण का ध्यान रखना है.’ बता दें कि इंग्लैंड सीरीज की शुरुआत हैदराबाद में करेगा. उसके बाद विशाखापत्तनम, राजकोट, रांची और धर्मशाला में मैच होंगे. इंग्लैंड ने भारत में आखिरी बार 2012 में टेस्ट सीरीज जीती थी. टीम ने 2021 में हुए अपने पिछले दौरे में चेन्नई में पहले टेस्ट में जीत के साथ शुरुआत की, लेकिन अगले तीन टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा.
इंग्लैंड का टेस्ट स्क्वॉड
बेन स्टोक्स (कप्तान), रेहान अहमद, जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो, शोएब बशीर, हैरी ब्रूक, जैक क्राउली, बेन डकेट, बेन फोक्स, टॉम हर्टले, जैक लीच, ओली पोप, ओली रोबिनसन, जो रूट और मार्क वुड.
टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
25 जनवरी – 29 जनवरी पहला टेस्ट – हैदराबाद2 फरवरी – 06 फरवरी – दूसरा टेस्ट- विशाखापत्तनम15 फरवरी – 19 फरवरी – तीसरा टेस्ट – राजकोट23 फरवरी – 27 फरवरी – चौथा टेस्ट – रांची07 मार्च- 11 मार्च – पांचवां टेस्ट – धर्मशाला
(एजेंसी इनपुट के साथ)
Weather Today: ठंड और कोहरे की पड़ेगी दोहरी मार, इन जगहों पर विजिबिलिटी रहेगी जीरो, सफर करने वाले मौसम विभाग की जान लें सलाह | Weather Update UP MP Punjab Haryana Chandigarh Delhi NCR Dense fog flight train operations affected snowfall rain alert
Today’s Weather Report: दिसंबर के दूसरे पखवाड़े की शुरुआत के साथ ही उत्तर भारत का बड़ा हिस्सा घने…

