Sports

England Predicted Playing XI for Manchester Test vs India Not Jacob Bethell Liam Dawson may get last chance | RCB स्टार फिर होगा OUT…35 साल के प्लेयर को मिलेगा लास्ट चांस, मैनचेस्टर में चौंकाएंगे बेन स्टोक्स?



England Predicted Playing XI for Manchester Test: इंग्लैंड की टीम मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में होने वाले एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट में भारत के खिलाफ बड़ा बदलाव कर सकती है. 35 वर्षीय स्पिनर लियाम डॉसन को मौका मिल सकता है. वह चोटिल शोएब बशीर की जगह टीम में शामिल हुए हैं. इंग्लैंड सीरीज में 2-1 से आगे है. उसने लीड्स में पहला टेस्ट जीता था. इसके बाद दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने वापसी की, लेकिन लॉर्ड्स में तीसरा टेस्ट जीतकर इंग्लैंड ने बढ़त हासिल कर ली.
खत्म होगा आठ साल का वनवास?
डेली मेल के अनुसार, लॉर्ड्स में तीसरे टेस्ट में बाएं हाथ में फ्रैक्चर के कारण बाहर हुए घायल शोएब बशीर की जगह डॉसन लेंगे. डॉसन इस प्रारूप से आठ साल के वनवास को खत्म करेंगे. यह बाएं हाथ का स्पिनर पिछली बार 2017 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट खेला था और टीम से बाहर किए जाने के बाद वह घरेलू सर्किट में वापस चला गया. मौजूदा समय में वह इंग्लैंड के सबसे इन-फॉर्म स्पिनरों में से एक बन गए हैं.
भारत आने से किया था इनकार
राष्ट्रीय चयनकर्ता कथित तौर पर डॉसन को पिछले साल भारत दौरे के लिए भी शामिल करना चाहते थे, लेकिन उन्होंने इस मौके से इनकार कर दिया. डॉसन ने तब कहा था कि वह प्लेइंग इलेवन में गारंटी चाहते हैं. अगर ऐसा नहीं होता है तो वह हैम्पशायर या फ्रेंचाइजी लीग के लिए खेलना जारी रखना पसंद करेंगे. हालांकि, उन्होंने हाल ही में इंग्लैंड के लिए कुछ टी20 खेले हैं. पिछले साल उन्होंने ईएसपीएनक्रिकइंफो के साथ एक साक्षात्कार में कहा था कि उनकी टेस्ट में वापसी की उम्मीद नहीं है.
ये भी पढ़ें: कौन हैं स्मृति मंधाना के बॉयफ्रेंड? बर्थडे पर यूं लुटाया स्टार क्रिकेटर पर प्यार, फिल्मी है लव स्टोरी
एक और बदलाव की बारी
इंग्लैंड की टीम डॉसन के साथ तेज गेंदबाज गस एटकिंसन को भी मौका दे सकती है. वह लॉर्ड्स टेस्ट से पहले टीम में शामिल हुए थे, लेकिन उन्हें प्लेइंग-11 में शामिल नहीं किया गया था. अब उनको टीम क्रिस वोक्स या ब्रायडन कार्स की जगह मौका दे सकती है.
डॉसन ने कैसे बदली अपनी करियर की दिशा
डॉसन ने पिछले तीन वर्षों में 26.1 की औसत से 148 प्रथम श्रेणी विकेट लिए हैं. इससे पहले उनका औसत 30 के दशक के उच्च स्तर में होता था. यह बदलाव हैम्पशायर के कोच ग्रेम वेल्च के तहत उनकी कलाई की स्थिति में बदलाव और मानसिकता में परिवर्तन के कारण हुआ. डॉसन के टीम के साथी कीथ बार्कर ने डेली मेल को बताया, “जब वेल्च हैम्पशायर आए, तो डॉसन का गेंदबाजी का अपना तरीका था. वह हमेशा हमारे मुख्य स्पिनर थे, लेकिन उन्हें शायद उतने विकेट नहीं मिलते थे जितने वह चाहते थे. अब उनमें विकेट लेने की मानसिकता है. वह गेंद को थोड़ी अधिक फ्लाइट देते हैं जो स्पष्ट रूप से इस संबंध में मदद करता है. जब मैं छह साल पहले आया था, तो मुझे लगता है कि उन्होंने अपना काम रन-रेट कम करने की कोशिश के रूप में देखा था. जबकि अब अगर वह उतनी अच्छी गेंदबाजी नहीं करते हैं या उतने विकेट नहीं लेते हैं जितने वह चाहते हैं, तो वह निराश होते हैं.”
मैनचेस्टर टेस्ट में इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग-11
जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर),  क्रिस वोक्स, लियाम डॉसन, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन. 
ये भी पढ़ें: अरे इंग्लैंड में ये क्या हुआ…टीम इंडिया ने मैनचेस्टर यूनाइटेड की जर्सी क्यों पहन ली? जान लीजिए पूरा माजरा
FAQ:
1. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत कब हुई?उत्तर- वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत 2019 में हुई. इसका एक चक्र दो सालों का होता है. पहला चक्र 2019 से 2023 तक का था.
2. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अब तक कौन-कौन सी टीम चैंपियन बनी?वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अब तक न्यूजीलैंड (2021), ऑस्ट्रेलिया (2023) और साउथ अफ्रीका (2025) की टीमें विजेता बनी हैं.
3. भारत कब-कब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचा?भारतीय टीम तीन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के चक्र में दो बार फाइनल में पहुंची. उसे 2021 में न्यूजीलैंड और 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में हार का सामना करना पड़ा.



Source link

You Missed

Step Up Buggapadu Mega Food Park Works
Top StoriesDec 17, 2025

Step Up Buggapadu Mega Food Park Works

Hyderabad:Agriculture minister Tummala Nageswara Rao on Tuesday expressed confidence that the Buggapadu mega food park in Sattupalli mandal…

Scroll to Top