England Playing 11 for 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी टेस्ट सीरीज का तीसरे मैच 15 फरवरी से राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाना है. इसके लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग-11 का ऐलान कर दिया है. तेज गेंदबाज मार्क वुड की इस मैच में वापसी हुई है, जबकि युवा स्पिनर शोएब बशीर को बाहर कर दिया गया है. सीरीज के दो मैच हो चुके हैं, जिसका पहला मैच इंग्लैंड और दूसरा मैच भारत ने जीता था.
पहले टेस्ट का हिस्सा थे वुड इंग्लैंड के पेसर मार्क वुड ने हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में शुरुआती टेस्ट खेला था, जहां वह एक भी विकेट लेने में कामयाब नहीं हुए थे. वुड को विशाखापत्तनम में हुए दूसरे टेस्ट से बाहर रखा गया. 41 साल के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन की इस मैच में वापसी हुई थी. बशीर को दूसरे टेस्ट मैच में डेब्यू का मौका मिला. इस युवा स्पिनर ने अपने डेब्यू मैच में 4 विकेट लिए थे.
One change to our XI for the third Test in Rajkot
#INDvENG #EnglandCricket
— England Cricket (@englandcricket) February 14, 2024
बेन स्टोक्स खेलेंगे 100वां टेस्ट
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स के लिए राजकोट टेस्ट खास है, क्योंकि ये अनुभवी खिलाड़ी टेस्ट करियर का अपना 100 वां मैच खेलने के लिए तैयार है. उनके साथी ओली पोप ने स्टोक्स को लेकर कहा था, ‘100 टेस्ट खेलने की अविश्वसनीय उपलब्धि। जब से वह कप्तान रहा है तब से बहुत सारे स्पेशल मोमेंट्स आए हैं.’ स्टोक्स ने 2022 में टेस्ट कप्तान के रूप में कार्यभार संभाला था. बता दें कि पोप ने हैदराबाद टेस्ट में 196 रन की मैच जिताऊ पारी खेली थी.
तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग-11
जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स, रेहान अहमद, टॉम हार्टले, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन.
Ranchi Diary | Jharkhand lifts Syed Mushtaq Ali Trophy
The Jharkhand cricket team, led by Ishan Kishan, has created history by lifting Syed Mushtaq Ali Trophy. It…

