IPL 2025 Resume: भारतीय क्रिके़ट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आईपीएल 2025 को रीस्टार्ट करने के लिए नया शेड्यूल जारी कर दिया है. अब फाइनल मैच 25 मई की जगह 3 जून को खेला जाएगा. छह स्थानों पर 17 मैच खेले जाएंगे. बीसीसीआई ने फिलहाल प्लेऑफ के लिए मैदानों का ऐलान नहीं किया है. आईपीएल रीस्टार्ट 17 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के बीच मैच से होगा. बोर्ड ने नए शेड्यूल में दो डबल हेडर भी शामिल किए हैं.
हेजलवुड और स्टार्क पर संशय
आईपीएल के फिर से शुरू होने के बाद फ्रेंचाइजियों के सामने सबसे बड़ी चुनौती विदेशी खिलाड़ियों को वापस लाने की है. ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड का वापस आना मुश्किल है. आरसीबी की टीम में शामिल हेजलवुड चोटिल हैं और दिल्ली कैपिटल्स के स्टार्क निजी कारणों से आना नहीं चाहते. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बारे में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बीसीसीआई से बात भी की है. स्टार्क को अगले महीने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी खेलना है.
धर्मसंकट में अंग्रेज
टीमों की सबसे ज्यादा परेशानी अंग्रेज प्लेयर्स ने बढ़ाई है. नए शेड्यूल ने इंग्लैंड के प्लेयर्स को धर्मसंकट में डाल दिया है. उन्हें या तो अपने देश के लिए खेलना होगा या आईपीएल टीम के लिए. दरअसल, आईपीएल प्लेऑफ की तारीखों का टकराव इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच होने वाली सीरीज से हो रहा है. आईपीएल क्वालीफायर 1 मुकाबला 29 मई होगा. एलिमिनेटर मैच 30 मई, क्वालीफायर 2 मैच 1 जून और फाइनल मुकाबला 3 जून को होगा. दूसरी ओर, वेस्टइंडीज-इंग्लैंड के बीच सीरीज की शुरुआत 29 जून को होगी.
ये भी पढ़ें: भारत के पूर्व कोच ने विराट को बताया ‘ऑस्ट्रेलियाई’, सौरव गांगुली और धोनी का नाम लेकर मचाई सनसनी
आरसीबी के ये प्लेयर्स हो सकते हैं बाहर
इंग्लैंड के फिलिफ साल्ट, जैकब बेथेल और लियाम लिविंगस्टोन आरसीबी के सदस्य हैं. उनकी टीम का प्लेऑफ में पहुंचना लगभग तय है. अगर ये तीनों नॉकआउट मुकाबलों में नहीं खेलते हैं तो हेजलवुड के बाहर होने से परेशान आरसीबी की चुनौतियां और ज्यादा बढ़ जाएंगी. जोफ्रा आर्चर भी वापस लौट सकते हैं, लेकिन उनकी टीम राजस्थान रॉयल्स को इससे ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा. उनकी टीम प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी है. सैम करन और जेमी ओवर्टन की टीम चेन्नई भी प्लेऑफ में नहीं जाएगी. ऐसे में दोनों फ्री हो जाएंगे.
ये भी पढ़ें: CSK vs RR: चेन्नई के फैंस का टूटा सपना! 2 साल बाद दिल्ली में खेलेंगे धोनी, डेट और टाइम का हुआ खुलासा
मुंबई और गुजरात को भी लग सकता है बड़ा झटका
आरसीबी, मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस को सबसे बड़ी समस्या होने वाली है. आरसीबी के साल्ट, बेथेल और लिविंगस्टोन का खेलना मुश्किल होगा. वहीं, मुंबई इंडियंस के विल जैक्स और रीस टॉपली पर सबकी नजरें होगी. जैक्स इस टीम के नियमित सदस्य बन चुके हैं. गुजरात टाइटंस के सबसे अनुभवी बल्लेबाज जोस बटलर का भी प्लेऑफ में खेलना मुश्किल है. गुजरात की टीम प्लेऑफ में पहुंचने के करीब है.